भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ होने वाली समीक्षा बैठक को दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है. बोर्ड के इस फैसले से रोहित और द्रविड़ ने राहत की सांस ली होगी. बीसीसीआई नई क्रिकेट सलाहकार समिति के अलावा चयन समिति के कार्यभार संभालने का इंतजार करेगा. अब यह मीटिंग भारत और बांग्लादेश की सीरीज के बाद होगी. नई क्रिकेट एडवायजरी कमेटी दिसंबर के दूसरे सप्ताह में कार्यभार संभालेगी. जबकि दिसंबर के अंत तक नई चयन समिति तक काम करना शुरू करेगी. भारत के बांग्लादेश दौरे से पहले बोर्ड की रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के साथ मुंबई में रिव्यू मीटिंग होनी थी.
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट्स के बात करते हुए कहा, हमने बाद में बैठक करने का फैसला किया है. क्योंकि अगले विश्व कप की योजना में दो महत्पूर्ण हितधारकों का इनपुट होना चाहिए. उनके कार्यभार संभालने के बाद हम रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ से बात करेंगे कि आगे कैसे जाना है. इसके अलावा अगले 15 दिनों तक कोई टी20 सीरीज नहीं है. भारत अगली सीरीज श्रीलंका से खेलेगा. इससे पहले हमारे पास सीएसी और नई चयन समिति दोनों होंगी. बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने आगे कहा, हमारी मुख्य समस्या क्रिकेट सलाहकार समिति का न होना है. सीएसी में सिर्फ आरपी सिंह और सुलक्षणा नाईक ही बची हैं. क्योंकि मदनलाल ने टी20 विश्व कप 2021 के बाद 70 साल की उम्र का हवाला देकर पद छोड़ दिया था. सीएसी के बिना चयन समिति की घोषणा नहीं की जा सकती. इसलिए चयन समिति के चयन से पहले क्रिकेट एडवायजरी कमेटी नियुक्त करने की जरूरत है. अधिकारी के मुताबिक, सीएसी ही चयन समिति के लिए आए आवेदनों को शॉर्टलिस्ट करके उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाएगी। हम मानते हैं कि सीएसी इस समय काम नहीं कर रही है. लेकिन हम इसे जल्द चालू करेंगे. बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, जहां तक रोहित शर्मा की बात है तो वह 2023 वनडे विश्व कप तक भारतीय टीम के कप्तान बने रहेंगे.