जौनपुर धारा, गौराबादशाहपुर। शनिवार को थाना परिसर में नायब तहसीलदार हुसैन अहमद की अध्यक्षता में आयोजित थाना दिवस पर कुल चार प्रार्थना पत्र पड़े। चारों प्रार्थना पत्र राजस्व से जुड़े हुए थे जिसमें से तीन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौजूद लेखपालों की टीम ने त्वरित कर दिया जबकि बिशुनपुर बसवत के प्रार्थना पत्र के निस्तारण हेतु एक नई राजस्व की टीम और पुलिस बल गांव के लिए गए है। इस अवसर पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार, राजस्व निरीक्षक मुन्नीलाल, लेखपाल राहुल मिश्रा, अभिषेक सिंह, अजीमुस्लाम, इष्टदेव पांडेय, रामशंकर पांडेय मौजूद रहे।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
समाधान दिवस पर पड़े चार प्रार्थना पत्र

Previous article