- आंगनबाड़ी केंद्र सुल्तानपुर में शिक्षण एवं पोषण सामग्री वितरित
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर एवं कुलपति प्रो.वन्दना सिंह के संरक्षकत्व में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विश्वविद्यालय के एनएसएस प्रकोष्ठ द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र, सुल्तानपुर, करंजाकला का भ्रमण एवं विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को कॉपी, कलम किताब, पेंसिल, बिस्कुट, टाफी आदि शिक्षण एवं खाद्य सामग्री वितरित की गई, साथ ही साथ जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। पोषण, स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं शिक्षा से संबंधित उपयोगी जानकारियां प्रदान की गईं। बच्चों को पौष्टिक आहार एवं स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ.राज बहादुर यादव ने कहा कि सेवा पखवाड़ा समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम है और इस प्रकार के कार्यक्रमों से जमीनी स्तर पर जनजागरूकता बढ़ती है। गाँव गोद कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. राकेश कुमार यादव ने अपने उद्बोधन में ग्राम विकास में विश्वविद्यालय की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि समाज और शैक्षणिक संस्थानों का आपसी सहयोग ही प्रगति का आधार है। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की और सेवा पखवाड़े को सफल बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री मंजू देवी, सहायक अध्यापिका ज़ीनत शमीम,बबीता यादव, अनीता यादव, संतोष कुमार एवं समाजसेवी सर्वेश, संदीप आदि उपस्थिति रही।