- बक्शा के महिमापुर डीह के पास स्कूल वाहन ने मारा धक्का
- सिंगरामऊ में हरिहरपुर क्रासिंग के पास डिवाइडर से टकराया
जौनपुर धारा, जौनपुर। अलग-अलग स्थानों पर शनिवार को सड़क हादसों में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बक्शा थाना क्षेत्र के महिमापुरडीह गांव के समीप वाराणसी सुल्तानपुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर शनिवार को स्कूल वैन के धक्के से बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव व दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है। थाना क्षेत्र के धनियांमऊ बाजार निवासी 23 वर्षीय सचिन सोनी बाइक से जिला मुख्यालय गए थे वापस घर जाते समय स्कूली बच्चों को घर छोड़कर वापस आ रही स्कूल वैन चालक ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक चालक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सचिन की मौके पर मौत हो गई जबकि वैन खाई में पलट गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को मर्चरी भेजते हुए वाहन को थाने ले गई। सिंगरामऊ संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के हरिहरपुर रेलवे क्रासिंग के पास बाइक के डिवाइडर से टकराकर गिरने से 35 वर्षीय फूलचंद्र निषाद निवासी पटखौली हरेसा, थाना चांदा, जिला सुल्तानपुर की मौत हो गई और साथ में बैठे श्रीराम गौतम गंभीर रूप से घायल हो गए। फूलचंद निषाद महराजगंज स्थित अपने मामा के घर गए थे। वहां से सुबह नौ बजे घर लौटते समय हादसा हुआ। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।