हादसे के बाद से युवक के परिजनों में कोहराम मचा है। चौकी प्रभारी शिवकुमार सिंह ने बताया कि मुर्धवा निवासी उमेश कुमार कनौजिया (30) पान मसाला व अन्य सामानों की कारोबार करता था। मंगलवार देर रात वह मुर्धवा की ओर से अपने घर लौट रहा था। इस दौरान उसकी बाइक अनपरा की ओर से कोयला लेकर आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया।
सड़क पर गिरे उमेश का सिर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। गंभीर चोट से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक दुर्घटना स्थल से कुछ आगे जाकर वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। उमेश कुमार कनौजिया के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, लोगों में चर्चा रही कि उमेश अगर हेलमेट लगाया होता तो जान बच जाती।