Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

महिलाओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

आजमगढ़। महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षार्थ और स्वालंबन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के तहत पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के...
Homeमनोरंजनसंगीता बिजलानी के कौन से एक्स बॉयफ्रेंड ने बनाए थे सख्त नियम?

संगीता बिजलानी के कौन से एक्स बॉयफ्रेंड ने बनाए थे सख्त नियम?

एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने एक शो के दौरान अपने एक्स बॉयप्रâेंड को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह उनके लिए काफी पाबंदी लगाता था। एक्ट्रेस संगीता बिजलानी हाल ही में एक शो में पहुंची थीं और यहां पर उन्होंने अपने एक एक्स बॉयप्रâेंड का नाम लिए बिना उसके बारे में कई बातें बताई हैं। संगीता बिजलानी ने अपने एक्स बॉयप्रâेंड की उन सख्ती को लेकर खुलासा किया है। जिससे वो परेशान हो गई थीं। संगीता बिजलानी के इस खुलासे के बाद लोग कयासबाजी कर रहे हैं कि वह सलमान खान के बारे में बात कर रही थीं। बताते चलें कि संगीता बिजलानी और सलमान खान ने एक-दूसरे को करीब 10 साल तक डेट किया था। यहां तक कि दोनों शादी होने वाली थी और कार्ड भी छप गए थे लेकिन दोनों सात फेरे नहीं ले पाए। संगीता बिजलानी टीवी के सिगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल-15’ में पहुंची थीं। यहां पर उन्होंने अपने अपने एक्स बायप्रâेंड को लेकर खुलासा किया।संगीता बिजलानी ने कहा, ‘जो थे ना मेरे एक्स, मैं उनका नाम नहीं लूंगी। मुझ पर इतनी सख्ती करते थे कि तुम शॉर्ट ड्रेस नहीं पहन सकतीं, आपकी नेक बहुत डी नहीं होनी चाहिए, ड्रेस एक तय लंबाई से ज्यादा शॉर्ट नहीं होनी चाहिए। मुझे उस तरह के कपड़े पहनने की इजाजत नहीं थी, जैसे मैं आज पहनी हुई हूं। बाद में तो वो सब करने लगी, लेकिन तब मुझे इस सब की इजाजत नहीं थी तो तब मैं काफी शर्मीली थी। अब मैं वैसी नहीं हूं, अब तो टोटल गुंडी बन चुकी हूं। अब मुझे डर नहीं लगता। तब मैं बहुत रिजर्व हुआ करती थी। मैं अपनी जिंदगी का वो हिस्सा बदलना चाहती हूं। शो ‘इंडियन आइडल-15’के एक कंटेस्टेंट ने संगीता बिजलानी से पूछा, ‘हमने सुना है कि आपके और सलमान सर के शादी के कार्ड छप गए थे?’ इस पर उन्होंने कहा, ‘हां, ये झूठ तो नहीं है।

Share Now...