Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

चौबीस घंटे में 23 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर

आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बढ़ गा है। बनबसा बैराज से गुरुवार...
Homeखेलश्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पांड्या करेंगे कप्तानी

श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पांड्या करेंगे कप्तानी

भारत अगले साल जनवरी में श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली टी20 सीरीज से विश्व कप 2024 के मिशन की शुरुआत करेगा. ऐसा कहा जा रहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत की टी20 टीम का हिस्सा नहीं होंगे. श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या को कप्तानी मिलना तय है. उन्हें नई चयन समिति के गठन के बाद औपचारिक तौर पर टी20 की कप्तानी सौंपी जाएगी. जबकि, भारत कई सीनियर खिलाड़ियों को टी20 टीम में अब शामिल नहीं किया जाएगा. इनसाइडस्पोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने अनौपचारिक बातचीत में रोहित विराट मोहम्मद शमी, आर अश्विन दिनेश कार्तिक को सूचित किया है कि उन्हें अब भारत की टी20 टीम में शामिल नहीं किया जाएगा. भारत जनवरी में श्रीलंका के विरुद्ध तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा. उपरोक्त सभी खिलाड़ियों में से किसी को टीम में मौका नहीं दिया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल भी इस सीरीज में नहीं खेलेंगे क्योंकि इसी दौरान उनकी शादी होनी है. बीबीसीआई के अधिकारी के मुताबिक, नई चयन समिति दिसंबर में नियुक्त की जाएगी. जो भारतीय टीम के बारे में सभी औपचारिक निर्णय लेगी. लेकिन यह तय है कि हमें कुछ नामों से आगे बढ़ने की जरूरत है. रोहित शर्मा और विराट कोहली से बात हो चुकी है. वे बीसीसीआई के निर्णय के साथ हैं. भारत ने आखिरी साल साल 2011 में अपनी सरजमीं पर विश्व कप जीता था. लेकिन उसके बाद से टीम इंडिया किसी भी फॉर्मेट का विश्व कप जीतने में नाकाम रही है. भारत ने साल 2013 में आखिरी बार एमएस धोनी की कप्तानी में आईसीसी लेवल के टूर्नामेंट के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.

Share Now...