- पिता ने की CBI जांच की मांग
श्रद्धा हत्याकांड मामले पर मृतका के पिता विकास वॉल्कर ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा, आफताब अभी भी पुलिस को गुमराह कर रहा है और इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. श्रद्धा के पिता बोले, आफताब श्रद्धा को लगातार ब्लैकमेल करता रहा उसे डरा धमका कर रखता था. श्रद्धा को साफ शब्दों में कहता था कि वो उसे मार डालेगा.
एबीपी न्यूज़ ने श्रद्धा के पिता से पूछा कि आफताब के बारे में श्रद्धा ने आपको क्या बताया था? जिसके जवाब में विकास वॉल्कर बोले कि वो मुझे कुछ नहीं बताती थी. श्रद्धा ये बातें अपनी मां को बताती थी लेकिन उनकी मृत्यु के बाद से कोई खबर नहीं. एबीपी न्यूज़ ने उनसे आगे पूछा कि श्रद्धा को जब पता था कि आफताब उनकी जान के लिए खतरा है इसके बावजूद वो उसके साथ क्यों रह रही थी? विकास वॉल्कर ने जवाब देते हुए कहा कि आफताब का परिवार भी इसमें शामिल है. आफताब के माता-पिता उसकी हरकतों के बारे में जानते थे. वो जानते थे कि आफताब श्रद्धा के साथ मारपीट करता है. उन्हें मुझे इस बात की जानकारी देनी चाहिए थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. विकास वॉलकर ने दावे के साथ कहा कि, आफताब का परिवार भी इस हत्या के पीछे शामिल है. एबीपी न्यूज़ ने अगला सवाल करते हुए पूछा कि आपकी श्रद्धा से आखिरी बार बात कब हुई थी? जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि साल 2021 में हुई थी. श्रद्धा ने इस वक्त भी मुझसे कुछ शेयर नहीं किया था. मैं उससे पूछता था कि कैसी हो तो वो हर बार जवाब में कहती थी कि मैं ठीक हूं और यहां सब अच्छा है. उन्होंने कहा अगर मुझे पता होता कि वो परेशान है या उसके साथ मारपीट की जा रही है तो मैं उसे अपने पास घर ले आता. एबीपी न्यूज़ ने उनसे आगे पूछा कि क्या वो आफताब से कभी मिले थे जिस पर उन्होंने कहा कि पत्नी की मृत्यु के बाद वो घर आता था. श्रद्धा की दर्ज शिकायत पर उन्होंने कहा कि, उसने जैसी आशंका जतायी थी उसके साथ ठीक वैसा ही हुआ है. विकास वॉल्कर ने आगे एबीपी न्यूज को बताया कि आफताब के साथ रिश्ते से पहले श्रद्धा और उसके भाई की अच्छी बातचीत थी लेकिन इस तकलीफ में आने के बाद उसने बीतचीत बिल्कुल बंद कर दी. श्रद्धा के पिता ने ये भी बताया कि श्रद्धा इस कदर आफताब के साथ कैद हो गई थी कि वो लॉकडाउन पीरड में भी घर नहीं आई थी. श्रद्धा के पिता ने ये तक बताया कि उन्हें इस बात तक की भी जानकारी नहीं थी कि श्रद्धा मुंबई छोड़कर दिल्ली शिफ्ट हो गई है. उन्होंने कहा कि मुझे श्रद्धा के दोस्त से पता चला था कि वो दिल्ली में है.