Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह

कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
Homeअपना जौनपुरशिक्षक सम्मान समारोह, 79 शिक्षक हुए सम्मानित

शिक्षक सम्मान समारोह, 79 शिक्षक हुए सम्मानित

जौनपुर। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में शिक्षक दिवस पर भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने की। इस अवसर पर विधायक मड़ियाहूं डॉ.आर.के.पटेल, एमएलसी बृजेश सिंह ‘प्रिंशु, जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ स्थित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया। राज्यमंत्री ने डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए कहा कि शिक्षक बच्चों के मस्तिष्क को आकार देकर देश की नई दिशा तय करते हैं। आपकी लगन और परिश्रम से शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आया है। उन्होंने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर 79 शिक्षकों के साथ ही नवाचार करने वाले खंड शिक्षा अधिकारी, एआरपी, विशेष शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, एसआरजी, जिला समन्वयक, कार्यालय सहायक, चालक एवं परिचारक को सम्मान पत्र व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। विधायक डॉ.पटेल ने कहा कि जहां शिक्षकों का सम्मान होता है। वहीं समाज और देश उन्नति करता है। वहीं एमएलसी बृजेश सिंह ‘प्रिंशुÓने कहा कि मां बच्चों की प्रथम गुरु होती हैं लेकिन शिक्षक उनके आचरण और सामाजिक सरोकार को दिशा देते हैं।

Share Now...