Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeउत्तर प्रदेशशाइस्ता के बाद बमबाज गुड्डू मुस्लिम भी भगोड़ा घोषित, कुर्क होगी संपत्ति

शाइस्ता के बाद बमबाज गुड्डू मुस्लिम भी भगोड़ा घोषित, कुर्क होगी संपत्ति

प्रयागराज. बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह अधिवक्ता उमेश पाल व दो सरकारी गनर शूटआउट के आरोपी बमबाज गुड्डू मुस्लिम को पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है. माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को भगोड़ा घोषित करने के बाद पुलिस ने मंगलवार को बमबाज गुड्डू मुस्लिम को भी भगोड़ा घोषित करने की कार्रवाई की. धूमनगंज थाना पुलिस ने स्पेशल जज एससी-एसटी कोर्ट से धारा 82 की नोटिस इश्यू करने के बाद शूटर बमबाज गुड्डू मुस्लिम को भगोड़ा घोषित किया।

गुड्डू मुस्लिम को भगोड़ा घोषित करने के लिए धूमनगंज थाना पुलिस के साथ ही शिवकुटी थाना पुलिस लाला सरैया मोहल्ले में पहुंची. जहां पर बमबाज गुड्डू मुस्लिम का पुश्तैनी मकान है. यहां पर इंस्पेक्टर धूमनगंज राजेश मौर्या ने धारा 82 का नोटिस चस्पा किया. नोटिस चस्पा करने के बाद उन्होंने लाउडस्पीकर से बमबाज गुड्डू मुस्लिम को भगोड़ा घोषित करने की उद्घोषणा की. इस मौके पर डुगडुगी बजाकर मुनादी भी कराई गई, ताकि मोहल्ले में आस-पड़ोस रहने वाले लोगों को भी बमबाज गुड्डू मुस्लिम के भगोड़ा घोषित होने की जानकारी मिल सके.

गौरतलब है कि उमेश पाल शूटआउट केस में नामजद बमबाज गुड्डू मुस्लिम 5 माह से ज्यादा समय से फरार चल रहा है. बमबाज गुड्डू मुस्लिम पर पांच लाख का इनाम घोषित है. बमबाज गुड्डू मुस्लिम की तलाश में यूपी एसटीएफ और पुलिस की कई टीम में लगी हुई हैं, लेकिन अब तक बमबाज गुड्डू मुस्लिम पुलिस टीमों के हाथ नहीं आया है. उमेश पाल शूटआउट के बाद बमबाज गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी के घर मेरठ गया था. मेरठ में कुछ घंटे ठहरने के बाद आर्थिक मदद लेकर वह फरार हो गया था. उसके बाद गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन उड़ीसा, झारखंड, कोलकाता, नागपुर और गोवा समेत कई अन्य शहरों में मिली थी, लेकिन जांच एजेंसियों को गुड्डू बमबाज को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिल सकी.

शूटर साबिर और अरमान को भी भगोड़ा घोषित किया जाएगा
बमबाज गुड्डू मुस्लिम वही शख्स है जो उमेश पाल शूटआउट के समय झोले से फूल की तरह बम फेंक रहा था. पुलिस के मुताबिक बमबाज गुड्डू मुस्लिम के पकड़े ना जाने या फिर सरेंडर न करने पर उसकी संपत्तियों को कुर्क करने की भी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम के बाद शूटर साबिर और अरमान को भी भगोड़ा घोषित किया जाएगा. उमेश पाल शूटआउट केस में वांटेड साबिर और अरमान पर भी 5-5 लाख का इनाम घोषित है. धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश मौर्य के नेतृत्व में भगोड़ा घोषित करने की कार्रवाई की गई.

बहन ने कही ये बात
बमबाज गुड्डू मुस्लिम को भगोड़ा घोषित करने की कार्यवाही के दौरान बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग भी इकट्ठा थे. लोगों ने बताया कि पिछले कई सालों से बमबाज गुड्डू मुस्लिम का यह मकान बंद पड़ा हुआ है. उसके परिवार का कोई सदस्य यहां पिछले कई सालों से नहीं रह रहा है, जबकि गुड्डू मुस्लिम भी यहां पर पिछले कई सालों से मोहल्ले में नहीं देखा गया है. हालांकि गुड्डू मुस्लिम की बहन नसरीन बानो का कहना है कि 13 साल की उम्र में ही उसके पिता ने गुड्डू मुस्लिम का घर से निकाल दिया था. तब से इस संपत्ति से उसका कोई मतलब नहीं है. नसरीन बानो ने कहा है कि अगर इस संपत्ति को आगे चलकर कुर्क किया जाएगा तो आखिर उसका और उसकी बहन का क्या होगा? बमबाज गुड्डू मुस्लिम के माता-पिता की मौत हो चुकी है, जबकि भाई और भाभी भी अब इस दुनिया में नहीं हैं. एक भतीजा है जो कि किसी दूसरे शहर में नौकरी करता है. जबकि दो बहनें शिवकुटी के लाला सरैया मोहल्ले में ही दूसरे घर में रहती हैं. गुड्डू मुस्लिम जिस महिला चांदनी के साथ रहता था, उसका मकान चकिया मोहल्ले में है. हालांकि उमेश पाल शूटआउट केस के बाद से चांदनी और उसके बच्चे भी घर बंद कर फरार हैं, जबकि गुड्डू मुस्लिम के सौतेले बेटे आबिद को भी पुलिस जून के महीने में बम के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

Share Now...