Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरविस निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण व मतदाता पंजीकरण अभियान शुरू

विस निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण व मतदाता पंजीकरण अभियान शुरू

जौनपुर धारा, जौनपुर। विधानसभा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-२०२३ के अन्तर्गत मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ बीआरपी इन्टर कालेज में आयोजित हुआ। ये कार्यक्रम ९ नवम्बर से ८ दिसम्बर तक चलेगा। अपर जिलाधिकारी भू.रा. रजनीश राय व उप जिलाधिकारी सदर सुनील कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य डा. सुबाष चन्द्र सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत व मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया तथा कालेज के छात्र छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से आकर्षक रंगोली सजाकर मतदाताओं को जागरूक व प्रेरित किया। छात्रा साक्षी यादव ने मतदाताओं को जागरूक करने हेतु अपने सम्बोधन से लोगों को आकर्षित किया। आज मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन पदाभिहित स्थलों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पर किया गया। प्रकाशित अवधि में मतदाता सूची निरीक्षण हेतु नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर सीआरओ रजनीश राय ने कहाकि आज से बूथ लेविल आफिसर द्वारा घर-घर जाकर १ जनवरी २०२३ को १८ वर्ष आयु पूर्ण करने वाले या छूटे हुए मतदाताओं के नाम सम्मिलित करने हेतु फार्म ६ व मृतक, डबल, शिफ्टेड मतदाताओं के नाम अपमार्जित किये जाने हेतु फार्म ७ तथा किसी नाम में त्रुटि होने पर शुद्ध किये जाने, स्थान परिवर्तन तथा पहचान पत्र खोने/नष्ट होने के कारण दोबारा बनवाये जाने हेतु फार्म ८ पर दावा/आपत्ति प्राप्त करेगें। बीएलओ द्वारा उक्त के अतिरिक्त निर्वाचक नामावली में विद्यमान मतदाताओं के स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर फार्म-६बी पर प्राप्त करते रहेंगे। आयोग द्वारा दिनांक १२, २०, २६ नवम्बर व ४ दिसम्बर को विशेष अभियान चलाया जायेगा जिसमें बीएलओ अपने अपने बूथों पर १० बजे से ४ बजे तक उपस्थित रहकर दावा आपत्ति प्राप्त करेगें। उप जिलाधिकारी सदर सुनील कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, अपमार्जित एवं संशोधित करने हेतु अपने बीएलओ से सम्पर्क करे या आनलाइन एनवीएसपी, वोटर पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से आनलाइन आवेदन कर सकते है। संचालन स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, कालेज के शिक्षक रिषी श्रीवास्तव, प्रकाश यादव, अजीत कुमार, डा. धर्मेन्द्र यादव, डा. विमल श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, पंचलाल, राजीव श्रीवास्तव सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Share Now...