- सीएमओ ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन, सारथी वाहन को दिखाई हरी झंडी
जौनपुर धारा, जौनपुर। जिला महिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने मंगलवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान लाभार्थियों को उनकी सुविधा के अनुसार परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराए गए। कई नवविवाहित जोड़ों को नई पहल किट वितरित की गई जिसमें परिवार नियोजन सुविधा से संबंधित सामग्री थी। मंगलवार को ही जनपद में 25 महिलाओं तथा दो पुरुषों को नसबंदी की सेवाएं प्रदान की गईं। 110 लाभार्थियों ने त्रैमासिक गर्भ निरोधक इंजेक्शन अंतरा को अपनाया। 57 ने कापर-टी, 39 ने पोस्टपार्टम इंट्रा यूट्राइन कांट्रासेप्टिक डिवाइस (पीपीआईयूसीडी) को अपनाया जबकि 3,000 के लगभग कंडोम वितरित किया गया। इस अवसर पर परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सीएमओ ने सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाके रवाना किया। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जनपद के कई अन्य ब्लाकों में भी सारथी वाहन चलाया गया है जबकि कई ब्लाकों में रैली निकाली गई है। उन्होंने बताया कि आज से 31 जुलाई तक इच्छुक लाभार्थियों को बास्केट आफ च्वाइस के अनुसार परिवार नियोजन के स्थाई साधन व अस्थाई गर्भ निरोधक साधनों की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला महिला एवं पुरुष चिकित्सालय में प्रत्येक दिन पुरुष एवं महिला नसबंदी की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मुफ्तीगंज, सिरकोनी, मछलीशहर, सुइथाकला और बदलापुर में 11, 18 और 25 जुलाई को, महराजगंज और खुटहन में 12, 19 और 26 जुलाई को, सुजानगंज, बरसठी, डोभी, धमार्पुर, सोंधी और शाहगंज में 13, 20 और 27 जुलाई को, बख्शा, रामपुर, केराकत, जलालपुर में 14, 21 और 28 जुलाई को, सोंधी, शाहगंज, करंजाकला, मड़ियाहूं, रामनगर, सिकरारा और मुंगराबादशाहपुर में 17, 24 और 31 जुलाई को नसबंदी की सेवाएं प्रदान की जाएंगी।