विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी

0
  • मायके वालों ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

जौनपुर धारा, बदलापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में गुरुवार को एक 25वर्षीय विवाहिता पूजा देवी ने साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। पूजा देवी की शादी तीन वर्ष पूर्व बलुआ गांव निवासी राजेश बहादुर बिंद के साथ हुई थी। पूजा का पति बड़ौदा (गुजरात) में प्राइवेट नौकरी करता है। घटना के समय घर पर केवल सास-ससुर मौजूद थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूजा देवी का मायका नगर पंचायत सुवंसा फतनपुर, जनपद प्रतापगढ़ में है। पिता राजेश बहादुर बिंद का कहना है कि ससुराल वाले लगातार पूजा को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और मारपीट भी करते थे। इसी मानसिक तनाव में आकर उनकी बेटी ने यह कदम उठाया। परिजनों का आरोप है कि पहले ससुराल वालों ने फोन कर बताया कि पूजा की तबीयत खराब है और उसके पेट में दर्द है। वे रास्ते में ही थे जब थाने से सूचना मिली कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here