Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल

केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
Homeअपना जौनपुरविकसित भारत संकल्प के 30 नवम्बर का कार्यक्रम

विकसित भारत संकल्प के 30 नवम्बर का कार्यक्रम

जौनपुर धारा, जौनपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 30नवम्बर को जनपद के विकासखण्ड सिकरारा की ग्राम पंचायत कन्धरपुर और जमालपुर, धर्मापुर की ग्राम पंचायत कोतवालपुर,सरेमु, सिरकोनी की ग्राम पंचायत कुददुपुर और नेवादा, मुफ्तीगंज की ग्राम पंचायत बीरमपुर और बलईपुर, केराकत की ग्राम पंचायत ब्राहमणपुर झमका और हुरहुरी, डोभी की ग्राम पंचायत रसडा और मडार, रामनगर की ग्राम पंचायत नोकरा और बहरी, बरसठी की ग्राम पंचायत विजयग्िार पोखरा और आलमगंज, मछलीशहर की ग्राम पंचायत माधोपुर और रामपुर खुर्द, मुॅ.बादशाहपुर की ग्राम पंचायत उचैरा एवं सजईकला, महराजगंज की ग्राम पंचायत बरहुपुर और बसहरकला, बदलापुर के खालिसपुर और जमऊपटटी, सुईथाकला की ग्राम पंचायत घुरीपुर और रामपुर, शाहगंज की ग्राम पंचायत छबवा और गोडिला में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आम जनमानस अधिक से अधिक संख्यां प्रतिभाग कर शासन के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Share Now...