Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

महिलाओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

आजमगढ़। महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षार्थ और स्वालंबन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के तहत पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के...
Homeउत्तर प्रदेशवाराणसी में रोपवे का फुल स्पीड में ट्रायल सफल

वाराणसी में रोपवे का फुल स्पीड में ट्रायल सफल

वाराणसी। देश में पहली बार रोपवे अर्बन ट्रांसपोर्ट परियोजना की बाधाएं दूर होती दिख रही हैं। हालांकि अड़चनें अभी पूरी तरह ठीक नहीं हो सकी हैं। मगर बुधवार को वाराणसी में रोपवे का फुल स्पीड में ट्रायल सफल होने के बाद उम्मीद जगी है कि जल्द ही संचालन भी शुरू होगा। वाराणसी में रोप-वे का सुरक्षा परीक्षण आस्ट्रियाई इंजीनियर गोंडोला के नियंत्रण की प्रणाली और ब्रेकिंग का परीक्षण कर चुके हैं। तीन स्टेशनों का 87फीसद सिविल कार्य पूर्ण हो चुका है तो दूसरी ओर 98फीसद तक उपकरण स्थापित होने के साथ पूरी तरह से अगस्त 2025 में लांच के लिए पूरी तरह से तैयार है। जलकल विभाग की तरफ से घोड़ा नाला का सही नक्शा नहीं दिया जा सका है, ऐसे में नेशनल हाईवे लाजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) की तरफ से रोपवे एलाइनमेंट में आंशिक परिवर्तन करना पड़ा। टावर स्थापित करने के लिए जगह बदली गई है। घोड़ा नाला के निकट पूर्व में चिह्नित स्थल से दो मीटर दूर हटकर पाइलिंग कार्य पूर्ण कर लिया गया। कुछ दिन में यहां टावर स्थापित कर दिया जाएगा। इस तरह दूसरे चरण में स्वीकृत सभी 11टावरों को स्थापित करने का रास्ता साफ हो गया है। पाइलिंग कार्य पूरा हो गया। घोड़ा नाला के निकट पाइलिंग के लिए नई तकनीक अपनानी पड़ी। पाइलिंग का तरीका बदला गया। ऐसे में उम्मीद है कि परियोजना सितंबर या अक्टूबर तक शुरू कर दी जाए क्योंकि पहले चरण का कार्य भी अंतिम दौर में है। रोपवे पर आठ गोंडोला इंस्टाल कर दिया गया है। धीरे-धीरे सारे गोंडोला रोप से जोड़ दिए जाएंगे। बुधवार को शाम फुल स्पीड छह मीटर प्रति सेकेंड पर आठ गोंडोला का मूवमेंट हुआ। सुबह से शाम तक खाली गोंडोला चलाया गया। मार्च में जलकल विभाग ने एनएचएलएमएल को घोड़ा नाला का गलत नक्शा स्वीकृत कर दिया था। करीब डेढ़ माह पहले नक्शा के मुताबिक टावर लगाने के लिए पाइलिंग कार्य शुरू हुआ तो घोड़ा नाला में दरार आ गई। लिहाजा, रोपवे का काम रोक दिया गया। जलकल विभाग ने नया नक्शा 45दिन में उपलब्ध कराने की मोहलत मांगी, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।

Share Now...