वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद सीधे ई-बस के जरिए आप अपने घर पहुंच सकते है.इसके लिए विमान के शेड्यूल के मुताबिक एयरपोर्ट से शहर तक ई-बसों का संचालन जल्द ही शुरू किया जाएगा. ये बसे एयरपोर्ट परिसर से ही मिलेगी. सिर्फ वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट नहीं बल्कि वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर भी ऐसी व्यवस्था होगी.
वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के एमडी गौरव वर्मा ने बताया कि अब जल्द ही विमान के समय के हिसाब से ई-बसें एयरपोर्ट जाएंगी.ये बसें एयरपोर्ट के परिसर तक जाएंगी. जिससे यात्री बिना किसी परेशानी के इन वातानुकूलित ई-बसों में बैठकर शहर तक आ पाएंगे. इन बसों में दिव्यांगों को विशेष छूट भी दी जाएगी. दिव्यांग यात्रियों को इन बसों से 50 फीसदी किराया ही देना होगा. वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड बोर्ड की बैठक में इस पर मुहर भी लग चुकी है. वाराणसी एयरपोर्ट के अलावा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 से भी कुछ ई-बसों को यात्रियों के सुविधा के लिए चलाया जाएगा. इससे यात्रियों को ट्रेन से उतरने के बाद भटकना नहीं होगा. बल्कि सीधे वो अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे. इन ई-बसों में यात्रियों को उनके सामान के हिसाब से अतिरिक्त शुल्क भी लिया जाएगा. लगेज के जगह के आधार पर इसका निर्धारण किया जाएगा. इसके लिए 25 से 50 फीसदी अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा.