Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कार और बाइक की भिड़ंत में गई जान

आजमगढ़। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अंडरपास पर कार और बाइक की टक्कर में 52वर्षीय व्यापारी की मौत हो गई। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मुडियार गांव...
Homeउत्तर प्रदेशवरुणा के जलस्तर में भी बढ़ोतरी

वरुणा के जलस्तर में भी बढ़ोतरी

वाराणसी। गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार की रात 10 बजे तक गंगा के पानी में 24 घंटे में 34 सेमी की वृद्धि दर्ज की गई लेकिन इसके बाद बाद से जलस्तर में तीन सेमी प्रति घंटा की वृद्धि दर देखी गई। पानी बढ़ने से शनिवार को प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर जाने वाला मार्ग भी डूब गया। अभी गंगा के पानी मे पलट प्रवाह की स्थिति तो नहीं बनी है लेकिन वरुणा के जलस्तर में भी शनिवार को वृद्धि दर्ज की गई, इससे तटवासियों में बेचैनी व्याप्त है। शुक्रवार की रात 10 बजे 65.98 मीटर पर रहे जलस्तर में सुबह आठ बजे तक 10 घंटो में महज नौ सेमी की वृद्धि हुई थी और जलस्तर 66.07 मीटर पहुंचा था लेकिन इसके बाद दिन में जलस्तर की वृद्धि तेज कुछ तेज हुई और पानी रात के 10 बजे 14 घंटे में 25 सेमी बढ़ गया। रात 10 बजे के बाद इसमें तीन सेमी प्रति घंटा की वृद्धि देखी गई। पानी के लगातार बढ़ने से सभी घाटों की अधिकांश सीढ़ियां डूब चुकी हैं। इससे शवदाह में परेशानी हो रही है। गंगा आरती भी छतों पर की जा रही है। गंगा के जलस्तर में प्रयागराज से बलिया तक वृद्धि जारी है। मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि सोमवार से द्रोणिका उत्तर की ओर बढ़कर बनारस के ऊपर पहुंच सकती है, फिर तो अगले सप्ताह में अच्छी वर्षा की उम्मीदें की जा सकती हैं। शहरी क्षेत्र में हालांकि बूंदाबांदी तक ही वर्षा सीमित रही लेकिन बाबतपुर क्षेत्र में 5.2 मिमी वर्षा हुई। बावजूद इसके तापमान में बीते 24 घंटे की अपेक्षा वृद्धि दर्ज की गई और बीएचयू क्षेत्र में अधिकतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस बढ़कर सामान्य से 0.6 डिग्री नीचे 33.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

Share Now...