Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

24 घंटे बाद मिला युवक व युवती का शव

जौनपुर। सोमवार की शाम नाले नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर नाले में बहे युवक-युवती की तलाश में जिला प्रशासन, नगर पालिका,...
Homeअपना जौनपुरलोनियापट्टी गांव में एक ही रात चोरों ने सात घरों को बनाया...

लोनियापट्टी गांव में एक ही रात चोरों ने सात घरों को बनाया निशाना

  • नकदी सहित लाखों के गहने किया पार

खुटहन। लोनियापट्टी गांव में बुधवार की रात बेखौफ अज्ञात चोरों ने सात घरों को निशाना बना दिया। नकदी सहित लाखों के गहने पार कर दिया। पीड़ितो को घटना की जानकारी दूसरे दिन सुबह हुई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आवश्यक छानबीन किया। पीड़ितों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है। गांव निवासी केशरी प्रसाद के घर में घुते चोर सूटकेस तोड़ उसमें रखा पांच हजार नकदी, कनफूल, चांदी की पाजेब, छागल, पायल व हसुली उठा ले गए। इसके बाद चोर पड़ोसी लक्ष्मण के घर से सोने का मांग टीका, नथियां, झुमका, लाकेट और चांदी की करधन पार कर दिए। इसी तरह पड़ोसी ज्ञानेंद्र के घर से बारह हजार नकदी, लाकेट, नथुनी, मीना और पायल झटक लिए। इसके बगल हीरावती पत्नी झिनकू के घर से सोने का हार, मांग टीका, नथिया, झाली, बाली और छागल सरपेट ले गए। यहां से चोर पड़ोसी लहरी के घर पहुंच सोने की चेन और चांदी का चुल्ला मार दिए। उसके बाद बेखौफ चोर श्यामप्रीत के घर पहुंच कमरे में रखा बाक्स तोड़ कर एक सोने का हार, मांगटीका, चांदी की छागल,पायल व बारह हजार नकदी ले उड़े। ताज्जुब की बात है कि चोरों ने आस पास के सात घरों में घुसकर लाखों के जेवर और नकदी पार कर दिया, लेकिन किसी भी परिवार के सदस्यों को कानों कान भनक तक नहीं लगी। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है घटना की तहकीकात कराई जा रही है।

Share Now...