लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी की अगुआई वाले एनडीए ने पूरी तैयारी कर ली है. सत्ताधारी गठबंध का लक्ष्य लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का है. पीएम मोदी ने अपने गठबंधन के लिए 400 से ज्यादा सीटों का लक्ष्य रखा है. इनमें से 370 सीटों का लक्ष्य अकेले भारतीय जनता पार्टी के लिए है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए 100 दिन का प्लान भी तैयार किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन 2024 में बोलते हुए पीएम मोदी ने अपना प्लान बताया. इसके लिए उन्होंने गठबंधन के सहयोगी दलों को निर्देश भी दिए. पिछले 10 साल की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने सभी का उत्साह बढ़ाया.
क्या है 100 दिन का प्लान?
पीएम मोदी ने कहा कि अगर एनडीए को लोकसभा चुनाव में 400 सीटें जीतने का लक्ष्य पूरा करना है तो बीजेपी को 370 से ज्यादा सीटें जीतनी होंगी. उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य हर नए वोटर से मिलना और उसे अपने साथ जोड़ना है. उन्होंने कहा कि अगले 100 दिन में पार्टी कार्यकर्ता हर क्षेत्र और समुदाय के लोगों से मिलेंगे और उनका भरोसा हासिल करेंगे. उन्होंने लोगों का भरोसा हासिल करने के लिए सामूहिक प्रयास पर जोर दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी ने प्रयास किया तो बीजेपी अब तक के सबसे बड़े बहुमत के साथ देश की सेवा करने में सक्षम होगी.
1984 में कांग्रेस जीती थी 415 सीट
राजीव गांधी की अगुआई में कांग्रेस ने 1984 के लोकसभा चुनाव में 533 में से 415 सीटें जीती थी. पार्टी का वोट शेयर भी 49.01 फीसदी था. भारत के इतिहास में यह अब तक की सर्वाधिक बहुमत वाली सरकार रही है. हालांकि, बंपर जीत हासिल करने के बाद अगले चुनाव में कांग्रेस विपक्ष में रही और सिर्फ एक बार ही (1991 में) अपने दम पर सरकार बना पाई है. 2004 और 2009 में कांग्रेस गठबंधन सरकार का हिस्सा थी. इसके बाद से पार्टी विपक्ष में है.



