जौनपुर धारा, जलालपुर। परगना बयालसी क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोहगाजर के हल्का लेखपाल पवन कुमार पर बड़ा आरोप लगा है। आरोप है कि लेखपाल द्वारा भू-माफियाओं को लाभ पहुंचाया जा रहा था। आरोप के बाद लेखपाल को कार्य मुक्त कर दिया गया और जिला मुख्यालय पर उपस्थित होकर अपनी योगदान आख्या संबंधित अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने का आदेश जारी कर दिया गया है। यह आदेश उप जिलाधिकारी केराकत द्वारा जारी किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहगाजर गांव में तलाब खाते की भूमि है। आरोप है कि कुछ लोंगों द्वारा उक्त भूमि पर कब्जा किया गया है। शिकायत के बाद इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा 4 जनवरी को तालाब खाते की भूमि के अंकना की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई कर रिपोर्ट मांगी गई थी परन्तु इस आदेश को दरकिनार करते हुए राजस्व टीम द्वारा फर्जी ढंग से प्रश्नगत जमीन का कूट रचित तरीके से धारा 24 की कार्यवाही कराकर भूमाफिया को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाने की कोशिश के आरोप में उक्त लेखपाल से स्पष्टीकरण उप जिलाधिकारी केराकत द्वारा मांगा गया था परंतु हल्का लेखपाल द्वारा आदेश का अनुपालन एवं कार्यवाही नहीं किए जाने तथा भूमाफिया को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाने के आरोप में हल्का लेखपाल पवन कुमार को उप जिलाधिकारी केराकत माज अख्तर ने कार्यमुक्त करते हुए जिला मुख्यालय पर उपस्थित होकर अपनी योगदान आख्या संबंधित अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने का आदेश जारी कर दिया है, जिससे राजस्व महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध में राजस्व निरीक्षक सुशील कुमार त्रिपाठी ने बताया कि लोहगाजर गांव में तलाब खाते की भूमि के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा रिपोर्ट मांगी गई थी, रिपोर्ट देने में लापरवाही हुई तो लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई हुई है।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
लेखपाल पर गिरी गाज, भू माफिया को लाभ पहुंचाने का आरोप
Previous article
Next article