राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज मलेशिया के कुआलालंपुर से फरार आतंकवादी हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. एनआईए ने कहा कि पाकिस्तान स्थित इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) का स्वयंभू चीफ हरप्रीत और लखबीर सिंह रोडे का सहयोगी है. वह साल 2021 में लुधियाना कोर्ट बिल्डिंग ब्लास्ट में साजिशकर्ताओं में से एक था. इस विस्फोट में एक की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे. NIA के मुताबिक, रोडे के निर्देश पर हरप्रीत ने विशेष रूप से बनाए आईईडी की डिलीवरी का की थी, जिसे पाकिस्तान से उसके भारत स्थित सहयोगियों को भेजा गया था. इसका इस्तेमाल लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स ब्लास्ट में किया गया था.
― Advertisement ―
छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह
कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट की साजिश में शामिल फरार आतंकी हरप्रीत सिंह गिरफ्तार
