Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह

कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
Homeअपना जौनपुरलापता वृद्ध का तालाब में मिला शव

लापता वृद्ध का तालाब में मिला शव

जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के पराहित गांव से चार दिन पहले लापता हुए 70वर्षीय वृद्ध का शव तालाब में रविवार की सुबह मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। परहित गांव निवासी माता प्रसाद शर्मा घर से करीब चार दिन पहले से लापता थे। परिजनों के अनुसार, उनकी दिमागी हालत बहुत अच्छी नही थी। परिजनों ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाया था। रविवार की सुबह लगभग नौ बजे गांव के पश्चिम तरफ एक तालाब में ब्राह्मण बस्ती के कुछ किशोर गए थे। तालाब में शव देखकर अवाक रह गए। किशोरों ने इसकी सूचना गांव के लोगों को दी।थोड़ी देर में भीड़ जुट गई। जानकारी पाकर मछलीशहर पुलिस भी आ गई। पुलिस ने ग्रामीणों तथा परिजनों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। जिनकी पहचान माता प्रसाद शर्मा के रूप में हुई।

छेड़खानी, मारपीट व मड़हा फूंकने के मामले में एक और गिरफ्तार

खुटहन।गत वर्ष अक्टूबर माह में शेखपुर अशरफपुर गांव में मारपीट, आगजनी व छेड़खानी की घटना में वांछित शेष दो आरोपितों में से एक और को रविवार को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दस आरोपितों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चालान कर चुकी थी। एक अन्य फरार आरोपित की तलाश जारी है।

थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव व उनके सहयोगी पुलिस कर्मियों की टीम ने मिले सुराग पर शेखपुर अशरफपुर निवासी वांछित आरोपित प्रदीप राजभर को सुबह 7.30बजे मरहट पुलिया के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार कर थाने लाकर चालान कर दिया। टीम में उपनिरीक्षक हरि शंकर यादव, कांस्टेबल प्रदीप कुमार व इंद्रजीत गोंड़ रहे। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया गत 19अक्टूबर2024 को गांव निवासी रामजीत राजभर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ था। इसमें कुल 12आरोपित गांव के ही प्रदीप राजभर, परमिंदर, मुरली राजभर, बसंत लाल, नंदलाल, इंद्रजीत, अजय, वीरेंद्र, प्रेमचंद्र, चंद्रभान, सरोज व ठाकुर नामजद किए गए थे। दस आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया था। शेष एक अन्य आरोपित की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है, शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

जाम की समस्या निपटने के लिये होगी नई व्यवस्था

जौनपुर। नगर में ई-रिक्शा संचालकों पर लगाम लगाने और जाम की समस्या से निजात पाने के लिए नई व्यवस्था लागू होने जा रही है। जल्द ही ई-रिक्शा चालकों को क्यूआर कोड वाला रूट स्टीकर दिया जाएगा। इस स्टीकर में वाहन और चालक की पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी।

पिछले समय में 1600 ई-रिक्शा चालकों को 16अलग-अलग मार्ग आवंटित किए गए थे। इसके बावजूद ई-रिक्शा का संचालन मनमाने तरीके से हो रहा है। इससे नगर में जाम की समस्या बनी हुई है। नगर में जाम की समस्या को देखते हुए वन-वे सिस्टम लागू किया गया है। फिर भी जेसीज चौराहा, सिपाह, ओलंदगंज, कोतवाली, चहारसू चौराहा और भंडारी रोड सहित अन्य चौराहों पर जाम लगता रहता है। पिछले वर्ष अनफिट लगभग दो हजार ई-रिक्शा को सड़क से हटाया गया था। साथ ही 1600 ई-रिक्शा को अलग-अलग रूट निर्धारित किए गए थे। यातायात प्रभारी सुशील मिश्र ने बताया कि नगर में चल रहे ई-रिक्शा पर जल्द ही क्यूआर कोड वाला रूट चार्ट लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा के संचालन पर कोई मनाही नहीं है। लेकिन इनके गलत तरीके से चलाने की वजह से जाम की समस्या हो रही है। इस पर सख्ती से पाबंदी लगाई जाएगी।

किशोरी को भगाने के आरोप में मुकदमा दर्ज

जौनपुर। चंदवक क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को स्कूल जाने के दौरान बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

पुलिस को दी गई तहरीर में किशोरी के बड़े पिता ने आरोप लगाया कि मेरे छोटे भाई की 14 वर्षीय पुत्री स्कूल गई लेकिन वापस नहीं लौटी। जानकारी मिली कि उसकों बहला फुसलाकर कर गाजीपुर जनपद के खानपुर थानाक्षेत्र के चांदपुर गहिरा निवासी अनिल राजभर पुत्र राम बचन भगा ले गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने पर मुकदमा दर्ज

सुइथाकला। गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी के मामले में क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध रविवार को पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि सूरापुर निवासी राकेश कुमार सिंह ऊर्फ निन्हू सिंह पुत्र बसन्त बहादुर सिंह ने तहरीर देकर भोंगापुर निवासी बाजीगर वर्मा पुत्र स्व. राजित राम पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। मामला आठ अगस्त का बताया जा रहा है। इस बाबत मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने रविवार को आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरु कर दी। गौरतलब हो कि आरोपी थाने का  हिस्ट्रीशीटर है।

करंट से किशोर की मौत, मचा कोहराम

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के रासीपुर गांव में शनिवार की देर रात को करंट की चपेट में आकर एक 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी।घटना से परिवार में कोहराम मच गया।मृतक 12 वीं का छात्र था।

ऊक्त गांव निवासी धर्मेंद्र यादव अधिवक्ता का पुत्र हर्षित यादव पुत्र धर्मेंद्र यादव मोबाइल का चार्जर लगा रहा था।उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया।कुछ देर बाद परिजनों की नजर उस पर पड़ी।परिजन उसे शहर के एक निजी चिकित्सालय ले गए।वहां पर चिकित्सक ने हर्षित को मृत घोषित कर दिया।उसे वापस घर लाया गया।उसका अंतिम संस्कार राजेपुर रामेश्वर घाट पर कर दिया गया।हर्षित दो भाइयों में बड़ा था।घटना के बाद माँ अनिता देवी व परिवार के अन्य सदस्यों का रोकर हाल बेहाल है।भारी संख्या में आसपास के लोग पहुंच गए।

Share Now...