- 9 महीने बाद पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में करीब 9 महीने पहले हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. दरअसल पूरा मामला लंका थाना क्षेत्र के मलहिया इलाके का है. जहां 8 मार्च को 2022 को खून से लथपथ श्रवण कुमार नाम के शख्स का शव मिला था. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर जांच पड़ताल में जुट गई थी. मामले की जांच करते हुए लंका पुलिस ने आरोपी बाल अपचारी समेत 3 दोस्तों को शनिवार सुबह विश्वसुंदरी पुल के नीचे गंगा सरोवर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतक श्रवण मलहिया के बबुरहनी गांव का रहने वाला था. जिसका गांव के ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग था. लेकिन श्रवण के प्रेमिका का प्रेम सम्बन्ध एक और युवक से चल रहा था जिसका नाम कमलेश राजभर है. एक ही लड़की से कमलेश और श्रवण दोनों प्यार करते थे. जिसको लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद भी हुआ था. कमलेश ने श्रवण को धमकी भी दी थी लेकिन श्रवण नहीं माना. जिससे बाद कमलेश ने साजिश रचकर श्रवण की हत्या करवा दी.
पार्टी के बहाने बुलाकर की हत्या
डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि कमलेश 7 मार्च को अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर श्रवण को मारने का प्लान बनाता है. इसके लिए कमलेश श्रवण को गांव से सटे हाइवे के पास पार्टी के लिए बुलाता है. लेकिन उस दिन वो घटना को अंजाम नही दे पाता है. दूसरे दिन यानी 8 मार्च को वो श्रवण को फिर बुलाता है. इस बार वो अपने साजिश में कामयाब हो जाता है. जैसे ही श्रवण कमलेश के पास पहुंचता है, वैसे ही कमलेश और उसके दो अन्य मित्र श्रवण पर चाकुओं से वार कर उसकी हत्या कर देते हैं. फिलहाल पुलिस ने हत्या में शामिल हथियार और कपड़े बरामद कर लिये हैं. साथ ही आगे की कार्रवाई जारी है.