जौनपुर धारा, जलालपुर। विकासखंड अंतर्गत रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मीटिंग हॉल में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बेटियों के सम्मान शिक्षा संबंधित विषय पर चर्चा की गई।
मंगलवार की दोपहर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आलोक सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र में कार्यरत आशाओं को संबोधित किया। बेटियों के सम्मान बढ़ाने स्कूल भेजने, भ्रूण हत्या पे रोक लगाने में मदद करने आदि की जानकारियां दी गयी। समाज का विकास तभी संभव है जब लड़का लड़कियों के भेदभाव को मिटाकर एक समान नजर से दोनों को देखा जाएगा। बेटियों की शिक्षा का मुकम्मल व्यवस्था की जाए इसीलिए 2015 में भारत सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चला गया। विशेष करके ग्रामीण क्षेत्रों में हमें लिंग भेद को मिटा कर बेटियों को अधिक ध्यान देने की जरूरत है और यह तभी संभव है जब हमारे विभाग की आशा बहने अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को बेटियों के समान अधिकार के प्रति जागरूक करेंगे। इस अवसर पर डॉ. विनय सिंह, डॉ. प्रवीण सिंह, राकेश चौबे, डॉ. दिनेश सिंह, सुनील वर्मा, आशुतोष सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।