Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

नाले में बह रही महिला को बचाने गए व्यक्ति की मौत

दो लोग नाले में बहे, तलाश जारीजौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव स्थित हीरो एजेंसी के सामने एक विद्युत पोल में करंट...
Homeअपना जौनपुरलटकता मिला दिव्यांग का शव, हत्या का आरोप

लटकता मिला दिव्यांग का शव, हत्या का आरोप

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव में एक दिव्यांग का गमछे के सहारे फंदे से लटकता शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच कर घटना स्थल का परीक्षण किया। हलांकि मृतक के पिता ने बहू पर ही हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि गांव निवासी 43वर्षीय शिवकुमार एक हाथ से दिव्यांग था, सुबह करीब 11 बजे कही से मजदूरी करके घर आया। अपरान्ह तीन बजे पत्नी गीता घर में गई तो गमछे के सहारे पति का शव खिड़की पर लटका देख चिल्लाने लगी। शोर सुनकर गांव व आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। मृतक के पिता रामराज ने पुलिस को बहू पर हत्या करने का आरोप लगाकर सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसआई जितेंद सिंह, अजय कुमार तिवारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के सम्बंध में मृतक के पिता रामराज ने बताया कि अक्सर किसी बात को लेकर बेटा व बहू में झगड़ा विवाद व मारपीट होती रहती थी। आरोप लगाया कि बहू ने ही बेटे की हत्या की है। मृतक को चार बेटे 10 वर्शीय आयुष उससे छोटा, अंश   अंकित अंकुश व दो बेटी अंशू और परी हैं। एसआई जितेंद्र सिंह ने बताया कि पति पत्नी में अक्सर विवाद होता था। मृतक के पिता ने बहू पर हत्या की आशंका जाहिर की है।उन्होंने बताया कि जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो उसकी पत्नी स्वयं शव को फंदे से उतार कर घर के बाहर शव को रख रही थी। थानाध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

Share Now...