पटना. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में बढ़ोतरी और ट्रेनों के सुगम परिचालन के लिए औड़िहार-भटनी रेल खंड के दोहरीकरण कार्य, न्यू पिवकोल स्टेशन की कमीशनिंग और भटनी-पिवकोल के मध्य बाईपास लाइन के निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेनों को रद्द तो कई के परिचालन में बदलाव किया है. इसकी वजह 27 अक्टूबर से 5 नवम्बर 2023 तक प्री-नान इंटरलॉक, 4 से 8 नवम्बर तक नान इंटरलॉक और 8 नवम्बर, 2023 को रेल संरक्षा आयुक्त के होने वाले निरीक्षण है.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
>>प्रयागराज रामबाग और मुजफ्फरपुर से 30 अक्टूबर, 1, 6 और 8 नवम्बर को खुलने वाली गाड़ी 12538 और 12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
>>लखनऊ जंक्शन और पाटलिपुत्र से 4, 7 और 8 नवम्बर तक खुलने वाली ट्रेन 12530/12529 लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
पुनर्निधारित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें
>>हटिया से 27 अक्टूबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस 120 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी.
>>हटिया से 28, 30 अक्टूबर, 3, 4, 5, 6, 7 नवम्बर 2023 को खुलने वाली 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस हटिया से 60 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी.
>> काठगोदाम से 27 अक्टूबर और 1 नवम्बर को खुलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस काठगोदाम से 60 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी.
>>दरभंगा से 28 और 29 अक्टूबर को खुलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस दरभंगा से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी.
>>गोरखपुर से 3 नवम्बर को खुलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी.
>>न्यू जलपाईगुड़ी से 7 नवम्बर को खुलने वाली 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी से 180 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जाएगी.
>>उदयपुर से 6 नवम्बर को खुलने वाली 19615 उदयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस उदयपुर से 60 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जाएगी.