Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल

केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
Homeदेशलखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 3 दिन रहेगी कैंसिल

लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 3 दिन रहेगी कैंसिल

पटना. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में बढ़ोतरी और ट्रेनों के सुगम परिचालन के लिए औड़िहार-भटनी रेल खंड के दोहरीकरण कार्य, न्यू पिवकोल स्टेशन की कमीशनिंग और भटनी-पिवकोल के मध्य बाईपास लाइन के निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेनों को रद्द तो कई के परिचालन में बदलाव किया है. इसकी वजह 27 अक्टूबर से 5 नवम्बर 2023 तक प्री-नान इंटरलॉक, 4 से 8 नवम्बर तक नान इंटरलॉक और 8 नवम्बर, 2023 को रेल संरक्षा आयुक्त के होने वाले निरीक्षण है.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द
>>प्रयागराज रामबाग और मुजफ्फरपुर से 30 अक्टूबर, 1, 6 और 8 नवम्बर को खुलने वाली गाड़ी 12538 और 12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
>>लखनऊ जंक्शन और पाटलिपुत्र से 4, 7 और 8 नवम्बर तक खुलने वाली ट्रेन 12530/12529 लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

पुनर्निधारित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें
>>हटिया से 27 अक्टूबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस 120 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी.
>>हटिया से 28, 30 अक्टूबर, 3, 4, 5, 6, 7 नवम्बर 2023 को खुलने वाली 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस हटिया से 60 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी.
>> काठगोदाम से 27 अक्टूबर और 1 नवम्बर को खुलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस काठगोदाम से 60 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी.
>>दरभंगा से 28 और 29 अक्टूबर को खुलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस दरभंगा से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी.
>>गोरखपुर से 3 नवम्बर को खुलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी.
>>न्यू जलपाईगुड़ी से 7 नवम्बर को खुलने वाली 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी से 180 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जाएगी.
>>उदयपुर से 6 नवम्बर को खुलने वाली 19615 उदयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस उदयपुर से 60 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जाएगी.

Share Now...