- गाजीपुर जौनपुर में 2 मार्च से शुरू होगी समागम
- जलालपुर में होगा विश्वविद्यालयीय एवं अंतर महाविद्यालयीय समागम
जौनपुर धारा, जौनपुर। वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के निर्देश पर रोवर्स रेंजर्स के विश्वविद्यालयीय एवं जनपदीय समागम की तिथि जारी हो गई है, जो जौनपुर-गाजीपुर में यह समागम मार्च के पहले सप्ताह में कराई जाएगी। बता दें कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने रोवर रेंजर्स समागम करने के लिए कमेटी को काफी जोर दिया था। जिसके अनुपालन में रोवर्स रेंजर्स के विश्वविद्यालयीय,अन्तर महाविद्यालयी एवं जनपदीय समागम मार्च महीने के पहले सप्ताह में कराए जाने का निर्देश जारी हो गया है। जौनपुर में 2 मार्च से 3 मार्च तक ललित कुंमदेश्वर एजुकेशनल एन्ड ट्रेनिंग महिला कॉलेज घुरहूपुर मुफ्तीगंज में कराया जाएगा। इसके अलावा विश्वविद्यालयीय एवं अंतर महाविद्यालयीय 8 से 9 मार्च तक बयालसी महाविद्यालय जलालपुर में होगा। गाजीपुर जिले में तीन व 4 मार्च के बीच स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज गाज़ीपुर में जनपदीय समागम कराया जाएगा। इस बारे में सभी महाविद्यालय को सूचना भेज दी गई है। रोवर्स रेंजर्स के मुख्य आयुक्त प्रोफेसर शंभू राम ने कहा कि रोवर्स रेंजर्स विश्वविद्यालयीय, अन्तर महाविद्यलयी एवं जनपदी समागम करने की तिथि जारी कर दी है और सभी कॉलेजों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।



