Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeमनोरंजनरेखा ने अपना अवॉर्ड किया आलिया के नाम, सुनकर एक्ट्रेस ने माथा...

रेखा ने अपना अवॉर्ड किया आलिया के नाम, सुनकर एक्ट्रेस ने माथा पकड़ा

रेखा और आलिया भट्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रेखा अपना अवॉर्ड आलिया भट्ट के नाम करती दिख रही हैं जिसके बाद एक्ट्रेस का मजेदार रिएक्शन कैमरे में कैप्चर हो जाता है। आलिया रेखा की बातें सुनकर सिर पकड़ लेती हैं और इसके बाद जो करती हैं वो और भी मजेदार है। रेखा और आलिया भट्ट का एक बेहद प्यारा वीडियो इस वक्त बॉलीवुड फैन्स के दिलों में तेजी से उतर रहा है। इस वीडियो में मंच पर एक साथ रेखा और आलिया खड़ी नजर आ रही हैं। दरअसल ये वीडियो हाल ही में आयोजित दादा साहेब फाल्के इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड का है। इस इवेंट में रेखा ने अपने हाथों से आलिया को उनकी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा था। लेकिन यहां जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं वो जरा हटकर है। इसी इवेंट में रेखा ने अपना एक अवॉर्ड आलिया भट्ट के नाम कर दिया और इसके बाद जो एक्ट्रेस का जेश्चर मंच पर नजर आया वो अब फैन्स को भी खूब पसंद आ रहा है। इस अवॉर्ड शो में स्टेज पर बॉलीवुड की दो दिग्गज एक्ट्रेसेस Alia Bhatt और Rekha साथ नजर आ रही हैं। लेटेस्ट वीडियो में रेखा अपना एक अवॉर्ड आलिया के नाम करती दिख रही हैं। इसी इवेंट में रेखा को भी फिल्म इंडस्ट्री में आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए अवॉर्ड मिला। वीडियो में अपना यही अवॉर्ड रेखा ने आलिया के नाम कर दिया जिसके बाद एक्ट्रेस का रिएक्शन देखने लायक है। वीडियो में रेखा कहती दिख रही हैं, ‘मैं अपना ये अवॉर्ड फ्यूचर लीजेंड को डेडिकेट करना चाहूंगी जिसकी शुरुआत तुम से होती है। ‘रेखा की आधी बातें सुनकर ही आलिया के चेहरे का एक्सप्रेशंस बदल जाता है और जब वो अपना सेंटेंस पूरा करती हैं तो आलिया ऐसे शो करती हैं जैसे वो चक्कर खाकर नीचे गिर गई हों। आलिया के ये फनी रिएक्शन वाला वीडियो सबको खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह से कॉमेंट कर अपनी मन की बातें लिखते नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस अवॉर्ड फंक्शन में आलिया के अलावा उनके हसबैंड रणबीर कपूर को भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। रणबीर को ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा’ के लिए बेस्ट एक्टर का सम्मान मिला। इस फिल्म में रणबीर के साथ आलिया भी लीड रोल में थीं। ‘ब्रह्मास्त्र’ ने पिछले साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में अपनी जगह बनाई थी।

Share Now...