Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

चौबीस घंटे में 23 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर

आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बढ़ गा है। बनबसा बैराज से गुरुवार...
Homeखेलरिकी पोटिंग स्वस्थ होकर कमेंट्री बॉक्स में लौटे

रिकी पोटिंग स्वस्थ होकर कमेंट्री बॉक्स में लौटे

रिकी पोंटिंग को हार्ट संबंधी समस्याओं के चलते अस्पताल में एडमिट होना पड़ा था। अब इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने खुद इस पूरे घटना को बयां किया है। पोंटिंग ने कहा कि शेन वॉर्न और रोडनी मार्श के निधन होने के कारण उन्होंने इसे काफी गंभीरता से लिया। रिकी पोंटिंग ने नवंबर 20 12 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

दुनिया के महानतम क्रिकेट खिलाड़ियों में शामिल रिकी पोंटिंग को लेकर एक चिंताजनक खबर आई थी। ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज के बीच हो रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच के समय पोंटिंग अस्वस्थ हो गए थे जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा था। पोंटिंग की छाती में दर्द था और उन्हें चक्कर आ रहे थे। वैसे अच्छी बात यह है कि पोंटिंग अब हृदय संबंधी समस्या से उबरने के बाद अस्पताल से लौट आए हैं और उन्होंने चौथी दिन कमेंट्री भी की। अब 47 साल के रिकी पोंटिंग ने खुद इस पूरे घटना को बयां किया है। रिकी पोंटिंग ने कहा कि उन्होंने अस्पताल में कुछ समय बिताया और अच्छी नींद ली। पोंटिंग ने यह भी कहा कि महान स्पिनर शेन वॉर्न और रोडनी मार्श के दिल का दौरा पड़ने से निधन होने के कारण उन्होंने इस दर्द को गंभीरता से लिया। रिकी पोंटिंग ने मैच के चौथे दिन शनिवार को चैनल सेवन से कहा, ‘मैंने कल कई लोगों को डरा दिया था और स्वयं मेरे लिए बहुत डरावना पल था। मैं तीसरे दिन के खेल के दौरान कमेंट्री बॉक्स में बैठा था तब मुझे छाती में तेज दर्द महसूस हुआ। मैंने इससे उबरने का प्रयास किया लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। उन्होंने आगे कहा, ‘विशेषकर तब जबकि पिछले 12 से 18 महीनों के दौरान हमारे साथ के कुछ लोगों के साथ जो कुछ घटनाएं घटी, उसे देखते हुए मेरे लिए कल का दिन अच्छी सीख देने वाला दिन रहा। पोंटिंग के पूर्व साथी और अब कमेंट्री टीम में शामिल जस्टिन लैंगर ने पोंटिंग को सीढ़ियों से उतरकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के चिकित्सक लेह गोल्डिंग के पास पहुंचाने में मदद की थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। रिकी पोंटिंग ने नवंबर 20 12 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। पोंटिंग ने 168 टेस्ट, 375 वनडे और 17 टी20  इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 13378 रन और वनडे मैचों में 1370 4 रन बनाए। इसके अलावा टी20  इंटरनेशनल में उनके नाम पर 40 1 रन दर्ज हैं। पोंटिंग इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। गौरतलब है कि विराट कोहली ने भी पोंटिंग के बराबर 71 शतक जमाए हैं। रिकी पोंटिंग का शुमार दुनिया के सफलतम कप्तानों में भी किया जाता है। पोंटिंग ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को दो बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब जिताया।

Share Now...