Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

चौबीस घंटे में 23 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर

आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बढ़ गा है। बनबसा बैराज से गुरुवार...
Homeखेलराहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच हारने के बाद रोहित शर्मा...

राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच हारने के बाद रोहित शर्मा को दी सांत्वना

एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने गुरुवार को एडिलेड ओवल में टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत को दस विकेट से हराने के लिए शानदार अर्धशतक लगाया. हेल्स ने 47 गेंदों में नाबाद 86 रन बनाए, जबकि बटलर ने 49 गेंदों में नाबाद 80 रनों की पारी खेली और चार ओवर शेष रहते भारत के 168/6 स्कोर का पीछा किया.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 10 विकेट से हारने के बाद पूरी तरह से निराश दिखे. टी20 वल्र्ड कप पर निगाहों से भारतीय टीम का कप्तान बनाए गए रोहित टी20 वल्र्ड कप से बाहर होने के बाद अकेले बैठे भावुक नजर आए. भारत के कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें सांत्वना देते हुए उनका हौसला बढ़ाया. रोहित के साथ बैठे द्रविड़ ने भारत के कप्तान की पीठ पर थपथपाकर सांत्वना दी. एडिलेड ओवल में टेलीविजन कैमरों ने रोहित की भावनाओं को कैद किया. हार के बाद, रोहित शर्मा को लगता है कि गेंद के साथ प्रदर्शन ने उन्हें निराश किया और जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की सलामी जोड़ी को रन का पीछा करने के लिए श्रेय दिया. उन्होंने कहा, “यह बहुत निराशाजनक है कि आज हमने कैसा प्रदर्शन किया. मुझे लगा कि हमने अभी भी उस स्कोर को पाने के लिए पिछले छोर पर बहुत अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन हम गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ नहीं रहे. यह निश्चित रूप से ऐसा विकेट नहीं था कि कोई टीम आसानी से चेज कर सके. लेकिन उन्होंने इसे 16 ओवर में ही खत्म कर दिया. मैच के बाद रोहित ने कहा, “जिस तरह से हमने गेंद से शुरूआत की वह सही नहीं थी. हम थोड़े नर्वस थे, लेकिन आपको सलामी बल्लेबाजों को भी श्रेय देना होगा. उन्होंने वास्तव में अच्छा खेला. जब भुवी ने पहला ओवर फेंका तो वह आज स्विंग हुआ, लेकिन सही क्षेत्रों से स्विंग नहीं मिली. रोहित ने कहा कि भारत गेंद से चीजों को चुस्त-दुरुस्त रखना चाह रहा था और इंग्लैंड को छोटी बाउंड्रियों से स्कोर करने को रोकना चाह रहा था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि हेल्स और बटलर ने कभी भी गेंदबाजों को सांस लेने का मौका नहीं दिया, साथ ही हमने मैच में खराब फील्डिंग भी की.

Share Now...