इस आधुनिक युग में बर्गर फ़ास्ट फ़ूड का एक ऐसा हिस्सा बन गया है की बच्चों से लेकर युवाओं के बीच बेहद ही लोकप्रिय है. आज के युग में हर कोई इस फास्ट फूड का दीवाना है. रामपुर खाने पीने के लिए तो वैसे ही बहुत प्रसिद्ध है. अब यहाँ कई ऐसे भी फ़ूड जॉइंट्स हैं जो अपने फ़ास्ट फ़ूड के लिए बहुत फेमस है. रामपुर में रेलवे स्टेशन के पास माल गोदाम रोड पर बर्गर हाउस की पहली ब्राँच है. यहां का बर्गर इतना स्वादिष्ट होता है कि यहां हर वक्त बर्गर दीवानों की भीड़ जुटी रहती है.
रामपुर ब्रांच मैनेजर साकेत सिंघल बताते है कि इस ब्रांच में आपको अलग-अलग फास्ट फूड चखने को भी मिलेंगे. जिसमें आलू की टिक्की, बर्गर पनीर ,बर्गर रेप्स मिल्क शेक और अन्य तरह के फास्ट फूड मिलेंगे. इतना ही नहीं इस ब्रांच पर आप आठ तरीके के बेज बर्गर 6 तरीके के नॉनवेज और अलग-अलग बर्गर में 13 तरीके की सॉस का इस्तेमाल किया जाता है.
रामपुर जिले कापहला ब्रांड बर्गर
ब्रांच मैनेजर साकेत सिंघल बताते है कि ये रामपुर में पहली ब्रांच है. इसलिए हमारा पूरा फोकस क्वालिटी फ़ूड देने का है. वहीं भारत मे लगभग बर्गर हाउस की 80 ब्रांच हैं. जहां जाकर लोग लज़ीज फास्ट-फूड का लुत्फ उठाते हैं और यह जिले में पहला ब्रांड बर्गर है.
कईवैरायटी में बनता है यहां बर्गर
यहां 18 प्रकार का बर्गर अलग-अलग फ्लेवर में मिलता है जैसे आलू टिक्की बर्गर, कड़ाई पनीर बर्गर, पनीरबर्गर, हर्ब चिल्ली बर्गर, रेप्स और अन्य तरह-तरह के डेसर्ट परोसते हैं. स्पेशल रेप्स का लुत्फ आप यहां उठा सकते जो कि रामपुर में कही नहीं मिलेंगे. रेप्स में 6 तरह के नॉनबेज और 8 तरह के वेज बर्गर जिनमे 13 तरह की सॉस का इस्तेमाल किया जाता है.
जानिए कीमत
बर्गर हाउस पर आपको 45 से लेकर 250 रुपये तक की कीमत में बनता है. वैसे तो आप शहर में बर्गर की शुरुआत मात्र 20 रुपये से हो जाती है. वहीं अगर आप बर्गर हाउस से इसे लेते हैं तो वहां आपको लागत के हिसाब से 45 से 250 रुपये तक बर्गर खर्चने पड़ते हैं.