Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeमनोरंजनराधिका आप्टे की सस्पेंस थ्रिलर 'मिसेज अंडरकवर' का ट्रेलर रिलीज

राधिका आप्टे की सस्पेंस थ्रिलर ‘मिसेज अंडरकवर’ का ट्रेलर रिलीज

बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस राधिका आप्टे आने वाले समय में वेब सीरीज ‘मिसेज अंडरकवर’ में नजर आएंगी. गुरुवार को राधिका की इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है. हिंदी सिनेमा की दमदार एक्ट्रेस की बात की जाए तो उसमें राधिका आप्टे  का नाम जरूर शामिल होगा. अपने फिल्मी करियर के दौरान राधिका ने एक से बढ़कर एक रोल अदा किए हैं. आने वाले समय में राधिका आप्टे मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5  की वेब सीरीज ‘मिसेज अंडरकवर’ में नजर आने वाली हैं. गुरुवार को राधिका की इस मोस्ट अवेडेट वेब सीरीज ‘मिसेज अंडरकवर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. गुरुवार के दिन फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर राधिका आप्टे स्टारर वेब सीरीज ‘मिसेज अंडरकवर’ का ट्रेलर रिलीज किया है. ‘मिसेज अंडरकवर’ के इस ट्रेलर को देखने पर आपको पता लगेगा की सीरीज की कहानी के एक सीरियल किलर के इर्द गिर्द घूमती है, जो लड़कियों को अपना शिकार बनाता है. शहर में बढ़ते क्राइम को देखते हुए पुलिस एक फीमेल अंडरकवर एजेंट को उस किलर को पकड़ने के लिए अप्रोच करती है.वो अंडरकवर एजेंट कोई और नहीं बल्कि राधिका आप्टे हैं, लेकिन दिक्कत ये है कि 12 साल पहले राधिक अपना प्रोफेशन छोड़ चुकी हैं और एक हाउस वाइफ बन गई हैं. अब कैसे राधिका दोबारा एजेंट बनती हैं और उस खूनी का पर्दाफाश करती हैं, वो आपको ‘मिसेज अंडरकवर’ की रिलीज के बाद पता लगेगा. रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर न’मिसेज अंडरकवर’ का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है. ‘मिसेज अंडरकवर’ का ये ट्रेलर रोमांच से काफी भरपूर है. जिसमें आपको एक्शन थ्रिलर, कॉमेडी और भरपूर सस्पेंस देखने को मिलेगा. बात करें ‘मिसेज अंडरकवर’ (Mrs Undercover) के रिलीज डेट के बारे में तो ये वेब सीरीज 14 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी. राधिका आप्टे (Radhika Apte) के अलावा इस वेब सीरीज में मशहूर बॉलीवुड कलाकार सुमित व्यास और राजेश शर्मा लीड रोल में मौजूद है.

Share Now...