Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुररात 10:00 बजे की खास खबरें एक नजर में…

रात 10:00 बजे की खास खबरें एक नजर में…

  • युवाओं ने की घायल सांड़ की मरहम पट्टी

जौनपुर धारा, थानागद्दी। चौकी क्षेत्र अंतर्गत जखियां में गंभीर रूप से घायल एक सांड़ की गांव के युवाओं ने मरहम पट्टी की। भेले सिंह ने बताया की बगीचे में एक घायल सांड़ दर्द से कराह रहा था। पास जाने पर देखा तो पैर पर किसी वहशी दरिंदे ने धारदार हथियार से घायल कर दिया था। पैर को घायल करने का तरीका देखकर रोंगटे खड़े हो गए। इस बाबत जब सरकारी डॉक्टर गुलाब से संपर्क किया गया तो डॉक्टर ने नंबर ही नहीं रिसीव किया। फिर गांव के कल्लू सिंह, राकेश सिंह, अशोक यादव से बात करके उसके लिए दवा की व्यवस्था कर मरहम पट्टी की। युवाओं के इस कार्य की चर्चा जोरों पर है।

  • एडीओ आईएसबी को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

जौनपुर धारा, गौराबादशाहपुर। बुधवार को विकास भवन जौनपुर में स्थानीय विकास खण्ड धर्मापुर के पूर्व एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

उपायुक्त स्वत: रोजगार ओपी यादव ने एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव के धर्मापुर कार्यकाल के दौरान मिशन अंत्योदय सर्वे 2022 में उनके विशिष्ट योगदान और उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उक्त सर्वे में उत्कृष्ट योगदान के लिए धर्मापुर ब्लॉक के वर्तमान ब्लॉक मिशन प्रबंधक प्रीतम मौर्य और ऋषभ सिंह को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मिशन अंत्योदय सर्वे ग्राम्य विकास और पंचायती राज मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से 29 विषयों पर अप्रैल माह में करवाया गया था जिसमें धर्मापुर ब्लॉक का कार्य बेहतरीन रहा। इस अवसर पर जिला मिशन प्रबंधक राजीव कुमार, सुभी गौर, गुलाब चंद्र सरोज, ब्लॉक मिशन प्रबंधक प्रिंस यादव, शिव कुमार मौर्य और इफ्तेखार आदि मौजूद रहे।

  • दबंगों की पिटाई से एक ही परिवार से चार घायल

जौनपुर धारा, खेतासराय। स्थानीय क्षेत्र के नौली गांव में एक सप्ताह पहले हुए विवाद को लेकर को लेकर दबंगों ने मंगलवार की रात एक परिवार पर हमला कर दिया। दबंगों की पिटाई से चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का पीएचसी सोंधी में मेडिकल जांच कराया। जानकारी के मुताबिक एक सप्ताह पहले नौली गांव में एक बारात आई थी। द्वारचार के दौरान डीजे पर घराती पक्ष के युवकों के नाचने पर गांव के दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। एक सप्ताह बाद उसी बात को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर रात्रि में हमला बोल दिया। मारपीट में एक पक्ष से 60 वर्षीय सुग्रीव राजभर, 28 वर्षीय प्रेमचन्द्र, 27 वर्षीय अंजलि देवी, 8 वर्षीय देविका घायल हो गए।

  • शासी निकाय की बैठक कल

जौनपुर धारा, जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया है कि जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की जिला स्तरीय समन्वयन बैठक 9 जून को शाम 6.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई है।

  • कम लागत व कम भूमि में करें मत्स्य पालन

जौनपुर धारा, जौनपुर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य शाहिद जमाल ने बताया है कि जनपद के मत्स्य पालन/व्यवसाय हेतु इच्छुक व्यक्तियों के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में 29 परियोजनाओं एवं निषादराज बोट योजना में आनलॉइन आवेदन के लिए विभागीय पोर्टल 30 मई से जन सामान्य के लिए खोला गया है। इससे पूर्व जिन आवेदकों ने 20 मई से 29 मई 2023 तक यदि आवेदन किया हो तो वह आवेदक पुन: विभागीय वेबसाइट पर 15 जून तक आवेदन करें। क्योंकि 20 मई से 29 मई तक डमी आवेदन के लिए पोर्टल खोला गया था।

  • पिकअप के धक्के से रेलवे क्रासिंग का बैरियर टूटा

जौनपुर धारा, जौनपुर। आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर डोभी रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे क्रासिंग का दोनों बैरियर पिकअप के धक्के से टूट गया जिसके कारण दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। रेलवे कर्मचारियों ने अस्थायी बैरियर लगाकर ट्रेन जाने के बाद आवागमन बहाल किया। सुबह सामान लादकर पिकअप चालक राहुल पुत्र मदन निवासी फॉक्सगंज गाजीपुर पतरही से जौनपुर जा रहा था। डोभी रेलवे क्रासिंग पर पहुंचा ही था कि इसी दौरान गेटमैन आवागमन बंद करने के लिए बैरियर गिरा रहा था जिसे पिकअप चालक देख नहीं पाया और दोनों बैरियर को तोड़ते हुए किनारे जा लगा। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। गेटमैन अस्थायी ने बैरियर लगाकर आवागमन अवरुद्ध किया। दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। ट्रेन जाने के बाद काफी मशक्कत के बाद आवागमन बहाल हुआ।

Share Now...