- सुबह पिता और दोनों बेटे का मिला शव, क्षेत्र में दहशत का माहौल
जौनपुर धारा,जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव निवासी लालजी(62) व दो बेटे राजवीर (36) और गुड्डू (32) नेवादा हाइवे के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग वर्कशॉप चलाते थे। रोज की तरह रविवार की रात सभी खाना खाकर सो गए। सुबह आसपास के लोग वर्कशॉप की तरफ से गुजरे तो बाहर खून के धब्बे दिखाई दिए। अनहोनी की आशंका से कमरे की तरफ बढ़े, तो वहां तीनों की खून लथपथ लाश देखने को मिली।इस दर्दनाक मामले के पीछे १5साल पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
रविवार को रात में आए बदमाशों ने हथौड़े से कूंचकर सभी को मौत के घाट उतार दिया। जाते-जाते सीसीटीवी का डीवीआर भी उखाड़ ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है। सूचना मिलते ही जफराबाद थाने की फोर्स वहां पहुंच गई। वहां का नजारा देख सभी के होश उड़ गए। एक कमरे के भीतर पिता लालजी दोनों बेटे गुड्डू और राजवीर के खून से लथपथ शव पड़े थे। कमरे के बाहर से उन्हें घसीट कर ले जाने के निशान भी साफ नजर आ रहे थे। पुलिस टीम ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। उसके बाद कई थानों की फोर्स और एसपी डॉ.कौस्तुभ खुद वहां पहुंच गए। प्रथम दृष्टया पुलिस की जांच में पता चला कि तीनों को लोहे के किसी हथौड़े नुमा हथियार से मारा गया था। सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे। वर्कशॉप के पास खून के छींटे देखकर प्रतीत हुआ कि तीनों पर पहले यहीं हमला हुआ था। इसके बाद घसीट कर कमरे के अंदर ले जाया गया। तीनों की हत्या के बाद सबूत मिटाने के सारे प्रयास किए गए। जाते-जाते बदमाश वहां लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी उखाड़ ले गए। पुलिस जब वहां पहुंची तो उन्हें डीवीआर नहीं मिला। हालांकि पुलिस को मौके से 4 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इन मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर पड़ताल की जा रही है। वहीं परिजन पुरानी रंजिश में लालजी और उनके बेटों की हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे थे। बताया जा रहा है कि लगभग 15साल पहले लालजी लाइन बाजार थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के यहां किराए पर रहते थे। वहां उनसे किसी बात को लेकर मकान मालिक से विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया था कि लालजी को वहां से हटना पड़ा। इसके बाद भी अक्सर दोनों पक्षों में विवाद होता था। जघन्य हत्या के बाद एसपी डॉ. कौस्तुभ दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को जो सुराग हाथ लगे उसमें लालजी के किसी अपने का भी हाथ होने की आशंका जताई रही है। एसपी ने बताया कि जिस तरह चाबी से डीवीआर रूम को खोलकर उसे हटाया गया, इससे स्पष्ट हो रहा कि इतनी जानकारी किसी करीबी को ही हो सकती है। मामले की जांच के लिए 8 टीमों को लगा दिया गया है।
शव नहीं दिखा तो परिजनों ने किया हंगामा
घटना की जानकारी सुबह तब हुई, जब घर का ही एक शख्स नाश्ता लेकर वहां पहुंचा। वर्कशॉप में तीन लोगों की लाश पड़ी थी। सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स पहुंच गई और परिजनों के आने से पहले शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। चंद मिनट में परिजन भी पहुंच गए। शव को मौके पर न देख परिवार वालों ने विरोध शुरू कर दिया। बाईपास पर जाकर चक्काजाम करने लगे। काफी समझाने के बाद परिवार वाले पोस्टमार्टम हाउस गए। घटना स्थल पर फिलहाल अभी काफी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रही।
कहां गया सीसीटीवी डीवीआर
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल की गहनता से जांच कराई। वर्कशॉप में हथौड़ा भी मिला है। इसके साथ ही सीसीटीवी डीवीआर गायब था। एसपी ने आशंका जताई है कि हत्या किसी परिचित द्वारा ही किया गया है, क्योंकि डीवीआर आलमारी का ताला खोलकर निकाली गई है। हत्या का पर्दाफाश करने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। परिवार से भी पूछताछ की जा रही है। शक के दायरे में जिस किसी का भी नाम सामने आएगा उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।
पुलिस की आठ टीमें बनीं

इस जघन्य हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए जौनपुर एसपी ने मौके पर ही पुलिस की आठ अलग अलग टीमों का गठन कर दिया। इनमें डॉग स्क्वायड, स्वाट, सर्विलांस, फील्ड यूनिट और साइबर टीम शामिल है। पुलिस के मुताबिक वर्कशॉप में सीसीटीवी कैमरा भी लगा था, लेकिन वारदात के बाद जाते जाते बदमाश डीवीआर समेत इन कैमरों को भी उखाड़ ले गए हैं। ऐसे में पुलिस वर्कशॉप के आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
एडीजी व पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी पहुंचे घटनास्थल पर

घटना की सूचना पर एडीजी ज़ोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया व पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी वैभव कृष्ण ने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और घटना के शीघ्र अनावरण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया। परिवार ने शक जताया है कि कुछ लोगों से लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसे पुलिस अब गंभीरता से जांच रही है। इस तिहरे हत्याकांड के खुलासे के लिए आठ पुलिस टीमों का गठन किया गया है। फिलहाल जौनपुर दहशत के साए में है और लोग इस निर्मम हत्याकांड को लेकर सहमे हुए हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।