Twitter Down Worldwide: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर सोमवार (6 मार्च) रात अचानक डाउन हो गया. बताया गया कि अलग-अलग देशों में अधिकतर ट्विटर यूजर्स को टूटे हुए लिंक का सामना करना पड़ा. यह दिक्कत देर रात तक बनी रही. इस मामले में ट्विटर ने देर रात ट्वीट के जरिये इस दिक्कत के पीछे की वजह बताई.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रात 10 बजे तक भारतीय यूजर्स की तरफ से इस डाउन को लेकर यानी ट्विटर में आ रही दिक्कत को लेकर 1,093 शिकायतें की गईं. वहीं, बात अगर अमेरिका की करें तो इस दिक्कत को लेकर 8,000 से अधिक शिकायतें आईं. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर डाउन की वजह से कई तरह की दिक्कतें आ रही थीं. कुछ यूजर्स ने जहां लॉगिन करने में दिक्कत बताई, तो कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने शिकायत में बताया कि वह दूसरे यूजर्स के ट्विटर अकाउंट को नहीं देख पा रहे हैं. कुछ यूजर्स ने कहा कि उन्हें मैसेज पढ़ने में दिक्कत हो रही है. वहीं कई ऐसे भी यूजर्स थे जिन्होंने लिंक को लेकर शिकायत की. वहीं ट्विटर के डाउन होने और अलग-अलग दिक्कतों को लेकर लगातार मिलती शिकायतों के बाद कंपनी ने सोमवार देर रात अपना पक्ष रखा. कंपनी ने बताया कि “ट्विटर के कुछ हिस्से अभी उम्मीद के मुताबिक काम नहीं कर रहे हैं. हमने एक आंतरिक बदलाव किया है जिसके कुछ अनपेक्षित परिणाम मिले थे. फिलहाल हमारी टीम इस पर काम कर रही है और जैसे ही यह दिक्कत दूर होती है, वैसे ही हम इस संबंध में अपडेट शेयर करेंगे. आउटेज मॉनिटरिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, सोमवार रात 10 बजकर 45 मिनट तक भारतीय यूजर्स की ओर से 1,338 शिकायतें मिल चुकी थीं. इनमें से अधिकतर टूटे हुए लिंक की शिकायत कर रहे थे. वहीं कुछ लोगों ने अन्य यूजर्स के ट्वीट्स तक पहुंचने में असमर्थ होने की शिकायत की.