Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

चौबीस घंटे में 23 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर

आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बढ़ गा है। बनबसा बैराज से गुरुवार...
Homeदेशराजस्थान में कांग्रेस की सातवीं लिस्ट जारी

राजस्थान में कांग्रेस की सातवीं लिस्ट जारी

राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. इसके लिए कांग्रेस ने आज अपने 21 उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट जारी कर दी. इसमें राज्य मंत्री शांति धारीवाल को कोटा उत्तर सीट से मैदान में उतारा गया है. लेकिन पार्टी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विश्वासपात्र और राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ का टिकट काट दिया है. इस लिस्ट के साथ ही कांग्रेस ने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

शांति धारीवाल और धर्मेंद्र राठौड़ राजस्थान के उन तीन वरिष्ठ नेताओं में से थे, जिनके खिलाफ पार्टी की अनुशासन समिति ने नोटिस जारी किया था, क्योंकि वे राज्य में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए थे और पिछले साल विधायकों की एक समानांतर बैठक आयोजित की थी. धमेंद्र राठौड़ अजमेर उत्तर सीट से टिकट मांग रहे थे. लेकिन कांग्रेस ने इस सीट से महेंद्र सिंह रलावता को मैदान में उतारा है. बता दें कि नॉमिनेशन फाइल करने की लास्ट डेट 6 नवंबर है. वहीं, महेश जोशी को पार्टी की अनुशासन समिति ने नोटिस जारी किया था, पार्टी ने पहले ही उनका टिकट काट दिया है. उनकी जगह हवामहल से आरआर तिवारी को मैदान में उतारा गया है. वहीं, कांग्रेस ने भरतपुर सीट INDIA गठबंधन के लिए छोड़ दी है. इस सीट पर RLD अपना प्रत्याशी उतारेगी. कांग्रेस ने अपनी सातवीं लिस्ट में भगवानराम सैनी, मनीषा गुर्जर, जगदीश धनोडिया, अभिषेक चौधरी, वेद प्रकाश सोलंकी, जाहिदा खान, प्रशांत सिंह परमार, घनश्याम मेहर, महेंद्र सिंह, हरेंद्र मिर्धा, तेजपाल मिर्धा, हरी शंकर मेवाड़ा, सेनाराम चौधरी, सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, नरेंद्र कुमार, चेतन पटेल, शांति धारीवाल, राखी गौतम, महेंद्र राजोरिया, निर्मला सहारिया, रामलाल चौहान को टिकट दिया है. वहीं, बीजेपी ने भी आज अपनी छठवीं लिस्ट जारी कर दी. बीजेपी ने बाड़ी से गिर्राज मलिंगा, बाड़मेर से दीपक कडवासरा और पचपदरा से अरुण अमराराम चौधरी को मैदान में उतारा है.

Share Now...