- चाकू से महिला घायल
जौनपुर धारा, बरसठी। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुसा गाँव मे जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार की शाम को महिला पर चाकू से हमला में घायल हो गई और पुलिस से शिकायत किया है।
जमीन को लेकर उमाशंकर यादव और शिव शंकर यादव के बीच मारपीट हो रहा था शोर सुनकर उमाशंकर की बहू राधा यादव बीच बचाव करने पहुची तो चाकू से शिवशंकर महिला पर हमला कर दिये जिससे उसके हाथ मे चोट लग गई।थाना पहुंचकर पुलिस से शिकायत की गई है, अभी तक कोई कारवाई नही हुई।
- माशूका से मिलने गए आशिक की धुनाई
जौनपुर धारा, सुइथाकला। आशिकी के चक्कर में मंगलवार को अपनी माशूका से मिलने गए एक आशिक युवक की माशूका के परिजनों द्वारा जमकर धुनाई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। धुनाई करने के बाद माशूका के परिजनों द्वारा उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। इसी बीच लोगों के द्वारा बीच बचाव और समझाने बुझाने के बाद मामला रफा-दफा हो गया जिसकी चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है।
बताया जाता है कि मंगलवार को क्षेत्र के एक गांव निवासी अल्पसंख्यक समुदाय का एक आशिक युवक पड़ोसी गांव में स्वजातीय समुदाय की अपनी माशूका से मिलने गया था। मामले में भनक लगने पर माशूका के परिजनों द्वारा उसकी जमकर धुनाई कर दी गई। उसके बाद डायल 112 की टीम को बुलाकर परिजनों ने पुलिस के हवाले कर दिया। इसी बीच लोगों के बीच बचाव और समझाने बुझाने के बाद आशिक को हिदायत देकर मामले को रफा-दफा कर दिया गया जिसकी चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है।
- बीईओ के निरीक्षण में गायब मिले शिक्षामित्र, मांगा स्पष्टीकरण
जौनपुर धारा, गौराबादशाहपुर। बीईओ धर्मापुर अरविंद यादव ने बुधवार को ब्लॉक के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया जिसमें प्राथमिक विद्यालय मोहिउद्दीनपुर में शिक्षामित्र हस्ताक्षर बनाकर गायब मिले। जिस पर बीईओ ने उक्त शिक्षा मित्र से स्पष्टीकरण देने को कहा है।
बीइओ श्री यादव ने बुधवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय गजना, प्राथमिक विद्यालय मोहिउद्दीनपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय मोहिउद्दीनपुर में तैनात शिक्षामित्र राम सकल हस्ताक्षर बनाकर गायब मिले जिस पर उक्त शिक्षामित्र से स्पष्टीकरण देने को कहा गया। बीईओ ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर की कक्षा 7 की एक छात्रा से ब्लैक बोर्ड पर गणित का सवाल हल करवाया। छात्रा ने सवाल को हल कर दिया। वहीं निरीक्षण किये गए लगभग सभी विद्यालयों में छात्र संख्या नामांकन के सापेक्ष कम मिलने पर सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
- पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिऱफ्तार
जौनपुर धारा, सुइथाकला। स्थानीय थाना पुलिस द्वारा बुधवार को दो वारंटियों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय को भेजा गया। बतौर पुलिस उपनिरीक्षक राघवेन्द्र राय तथा हेड कांस्टेबल शशांक शेखर गुप्ता ने न्यायालय द्वारा जारी वारंट के तहत दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वारंटियों में थाना क्षेत्र के जुनेदपुर गांव निवासी कमलेश तिवारी पुत्र शिवशंकर तथा सवायन निवासी चन्द्र भान पुत्र राम अवध है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को आवश्यक कार्यवाही करने के उपरांत चालान न्यायालय भेज दिया।
- सिरकोनी बाजार में ट्रक बिगड़ने से लगा रहा जाम
जौनपुर धारा, सिरकोनी। जलालपुर क्षेत्र के वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर सिरकोनी बाजार में बुधवार की शाम को ट्रक बिगड़ने से जाम लग गया। पुलिस ने किसी प्रकार आवागमन संचालित करवाया। वाराणसी से जौनपुर की तरफ जा रही ट्रक का चालक उक्त बाजार में स्थित एक स्थान से घुमाने लगा। घुमाने के दौरान ट्रक बिगड़ गयी। ट्रक बिगड़ने के कारण काफी जाम लग गया। बड़े वाहनों को जाम से निकलने में काफी परेशानी होने लगी। हालांकि छोटे वाहन किसी प्रकार निकल रहे थे। थाना प्रभारी रामसरिख गौतम ने पुलिस के जवानों की मदद से आवागमन शुरू करवाया।