Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeउत्तर प्रदेशरंग गुलाल के दुकानदारों ने शुरू कर दी तैयारियां

रंग गुलाल के दुकानदारों ने शुरू कर दी तैयारियां

मुरादाबादः होली के त्योहार को हर्षोल्लास से मनाने के लिए रंग गुलाल के दुकानदारों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. लोग दुकानों पर गुलाल की खरीदारी के लिए पहुंचने लगे हैं. इस बार सबसे ज्यादा मांग भगवा रंग की है. दुकानदारों का कहना है कि पिछले दो-तीन वर्षों में भगवा रंग की मांग बढ़ी है. डिमांड का आलम यह है कि अन्य रंगों के गुलाल का स्टॉक अभी मार्केट में मौजूद है, लेकिन भगवा रंग के गुलाल की कमी होने लगी है.

जैसे-जैसे होली का पर्व नजदीक आ रहा है. बाजार में रौनक बढ़ना शुरू हो गई है. मुरादाबाद में रंग गुलाल हाथरस, संभल और दिल्ली से मंगाया जाता है. व्यापारियों ने जनवरी माह में ही ऑर्डर बुक कराए थे. दुकानदारों के अनुसार हरा, नीला, पीला, लाल, गुलाबी तो पारंपरिक रंग है. लेकिन इस बार हल्के रंगों की मांग ज्यादा है. भगवा रंग के अलावा तोता रंग, बुलेट रंग, आसमानी रंग को ग्राहक ज्यादा पसंद कर रहे हैं. दुकानदारों की मानें तो सभी रंगों के गुलाल का जितना स्टॉक मंगलावा जाता है, उतना स्टॉक अकेले भगवा रंग का मंगाया जाता है. लेकिन उसकी कमी अभी से ही शुरू हो गई है. वहीं, सामान्य की अपेक्षा हर्बल रंगों की बिक्री ज्यादा हो रही है. एक अनुमान के मुताबिक होली पर लगभग 50 लाख से अधिक का गुलाल बिकने की उम्मीद है. इस बार होली पर जिले में मोदी और अमित शाह के मुखौटे धूम मचाएंगे. दुकानदारों का कहना है कि मोदी और अमित शाह के मुखौटे को लोग बढ़-चढ़कर खरीद रहे हैं. आलम यह है कि धीरे-धीरे मुखौटे का स्टॉक खत्म होता जा रहा है. लेकिन लोगों में मुखौटे खरीदने का उत्साह बरकरार है. बढ़ चढ़कर लोग मुखौटे को खरीद रहे हैं.

Share Now...