वाराणसी : देश में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के बढ़ते मामलों को लेकर फिर से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. यूपी में भी लगातार नए मरीज सामने आ रहे है. यूपी में पैर-पसार रहे कोरोना को लेकर अब वाराणसी में भी तैयारियां जारी है. अस्पतालों में मॉकड्रिल के अलावा स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह चौकन्ना है. इतना ही नहीं वाराणसी के सीएमओ ने यह भी कहा है कि लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करना चाहिए और सावधानी भी बरतनी चाहिए. हालांकि अभी कोविड को लेकर डरने जैसी कोई बात नहीं है. सीएमओ डॉ.संदीप चौधरी ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए वाराणसी पूरी तरह तैयार है. अस्पताओं में मॉकड्रिल के साथ जांच की भी सुविधा शुरू की गई है. इसके अलावा शासन से मिले दिशा निर्देशों का भी पालन कराया जा रहा है.
अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग
कोरोना को लेकर वाराणसी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट पर है.कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के लक्षण युक्त लोगों पर निगरानी रखने के साथ उनके जांच कराने के निर्देश भी दिए गए है. इसके अलावा सभी अस्पतालों में जांच की सुविधा भी शुरू की जा रही है. लैब भी पूरी तरह तैयार है और उपकरणों को भी एक्टिव कराया जा रहा है.
मरीजों की संख्या हुई 13
बताते चलें कि यूपी के पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5 नए मरीज सामने आए है जो गोरखपुर और गौतमबुद्ध नगर के है. सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित इन 5 मरीजों के आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. इन मरीजों के सामने आने के बाद यूपी में एक्टिव मरीजों की संख्या 13 हो गई है.