Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
Homeउत्तर प्रदेशयूपी के इस शहर में मिलता है मुंबई जैसे जुहू बीच का...

यूपी के इस शहर में मिलता है मुंबई जैसे जुहू बीच का मजा

गोरखपुर शहर में आने वाले पर्यटकों के लिए घूमने के लिए कई जगह मौजूद हैं. यहां पर कई ऐसे प्राचीन मंदिर और ऐतिहासिक जगह है, जो सभ्यता संस्कृति को दर्शाते हैं. लेकिन इन दिनों शहर का तारामंडल चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इसे जुहू बीच  के नाम से भी बुलाते हैं. ये जगह पर्यटकों को अपनी ओर खूब आकर्षित कर रही है. यहां पर पहुंचने के बाद लोग खूब मौज मस्ती कर रहे हैं. उनके मनोरंजन की तमाम चीजें यहां मौजूद हैं. शायद यही वजह है कि शहर के लोग इसे जुहू बीच के नाम से भी पुकारते हैं.

शहर के तारामंडल में मौजूद नौका विहार एक ऐसी जगह, जहां सड़क के किनारे से गुजरने पर बेहद शानदार नजारा और अच्छी फीलिंग आती है. इन दिनों यहां पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है.रामगढ़ ताल में जहां पानी के किनारे लोग बैठकर मजा लेते हैं तो वहीं दूसरी ओर पर्यटक के लिए क्रूज और वोटिंग का भी इंतजाम किया गया है. पर्यटक के साथ लोग भी यहां घूमते-टहलते इंजॉय करते हैं. सड़क के किनारे पाथ-वे बनाया गया है, जो लोगों को मुंबई के जुहू बीच का मजा देता है.

हर वैरायटी का जायका मौजूद
यहां टहल रहे युवाओं से जब लोकल 18 की टीम ने बात की तो अहान नाम के युवा ने बताया कि  वह यहां हफ्ते में एक-दो दिन घूमने आते हैं.अहान बताते हैं कि पहले यहां ऐसा नजारा नहीं था. अब यह बिल्कुल मुंबई के जुहू बीच जैसा मजा आ रहा है.क्योंकि यहां वह सारी चीज मौजूद हैं. जायके की बात करें तो यहां आपको हर वैरायटी मिल जाएगी.इसके साथ ब्रांड के फूड कोर्ट भी यहां खुल गए हैं, जिसका लोग मजा ले रहे हैं. साथ ही खाने के लिए यहां कुछ फेमस जैसे चाप बिरयानी और मटका चाय है.

Share Now...