Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल

केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
Homeअंतर्राष्ट्रीययूक्रेन की स्थिति पर भावुक और रोते दिखे पोप फ्रांसिस

यूक्रेन की स्थिति पर भावुक और रोते दिखे पोप फ्रांसिस

रूस-यूक्रेन युद्ध 10 महीने के बाद भी अब तक नहीं थमा है. इस जंग में जहां एक ओर हजारों लोगों की मौत हो गई तो वहीं लाखों की तादाद में लोग बेघर हो गए. दुनियाभर में रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले की निंदा की गई. इसी बीच पोप फ्रांसिस यूक्रेन की स्थिति पर बात करते हुए भावुक और रोते दिखे.

दरअसल, मध्य रोम में स्पेनिश स्टेप्स के नजदीक पोप एक प्राथना सभा में शामिल हुए थे जहां उन्होंने यूक्रेन और जंग की बात की और भावुक हो गए. डेलीमेल की खबर के मुताबिक, पोप की आवाज़ बात करते-करते कांपने लगी और मौजूदा लोगों को अहसास हुआ कि वो भावुक हो रहे हैं. पोप को इस कदर भावुक होते देख लोगों ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया और भाषण को पूरा करने का आग्रह किया. पोप करीब 30 सेकंड तक चुप रहे और उसके बाद उन्होंने अपने भाषण को पूरा कर यूक्रेनियों के लिए प्राथना की. वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोप ने इस दौरान कहा  कि यूक्रेन जंग बहुत बड़ी पीड़ा रही है. ये इंसानियत-मानवता के लिए बड़ी हार है. इस जंग की शुरुआत से पोप फ्रांसिस लगातार पब्लिक स्तर पर यूक्रेन का जिक्र कर मॉस्को की लगातार आलोचना करते दिखे हैं. बीते बुधवार उन्होंने यूक्रेन में जंग की तुलना नाजी ऑपरेशन से की जिसमें दूसरे वर्ल्ड वॉर के दौरान करीब 20 लाख लोगों की मौत हुई थी. उन्होंने एक बयान में कहा कि यूक्रेन शहीद और रहा है और पुतिन राक्षसी हो रहा है.

Share Now...