मिर्जापुर जिले के राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस प्रदर्शनी में युवा वैज्ञानिकों ने भविष्य को देखते हुए अपने मॉडल्स का प्रदर्शन किया. नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, जिला विद्यालय अमरनाथ सिंह और प्रधानाचार्य राज कुमार दीक्षित ने निरीक्षण कर बच्चों को प्रोत्साहित किया. वहीं, बच्चों की प्रतिभा को देखर वह काफी प्रभावित भी नजर आए.
जनपदीय विज्ञान प्रदर्शनी में कुल 26 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें बच्चों ने कई प्रकार के मॉडल एवं प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए. छात्र-छात्राओं ने यहां एक से बढ़कर एक खूबी वाले मॉडल बनाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया. विज्ञान की इस प्रदर्शनी में बच्चों ने कूड़े की समस्या से कैसे निजात मिल सकती है, उसके ऊपर अपना मॉडल तैयार किया. इसके अलावा प्रदूषण नियंत्रण, जैव विविधता के साथ कई अन्य प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए. सेंट मैरिज विद्यालय की छात्रा वसुंधरा बिंद ने लाई-फाई टेक्नोलॉजी पर प्रोजेक्ट प्रदर्शित किया. वसुंधरा ने बताया कि इसकी खासियत यह है कि इसमें हम लाइट की मदद से कम्युनिकेट करते हैं. रेडियोवेव की तरह ही लाइट से ट्रांसमिशन किया जा सकता है. इसमें डिवाइस के जरिए ऑडियो सिग्नल रिसीव करके लाइट एनर्जी में कन्वर्ट होता है, इसके बाद सोलर पैनल पर फोटांस के माध्यम से इलेक्ट्रिकल एनर्जी में कन्वर्ट करता है जो ब्लूटूथ डिवाइस में साउंड एनर्जी में परिवर्तित हो जाता है. वसुंधरा ने बताया कि यह टेक्नोलॉजी काफी सुरक्षित है और इसकी स्पीड भी काफी ज्यादा है. जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह ने बताया कि बच्चों में वैज्ञानिक सोच और प्रतिभा विकसित करने के उद्देश्य से ये विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की जाती है. काफी संख्या में विद्यार्थी इसमें प्रतिभाग करते हैं. इसमें पर्यावरण, जीव विज्ञान और रोबोटिक्स से संबंधित प्रोजेक्ट हैं. प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के पुरस्कृत भी किया जाता है.