Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeमनोरंजनयामी गौतम ने बताया बेटे को मीडिया से दूर रखने का राज

यामी गौतम ने बताया बेटे को मीडिया से दूर रखने का राज

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम पिछले साल मां बनी थीं, और अब तक उन्होंने अपने बेटे को मीडिया और सोशल मीडिया की नजरों से दूर रखा है, यामी और उनके पति, फिल्ममेकर आदित्य धर ने यह फैसला किया है, कि वे अपने बेटे की प्राइवेसी को बनाए रखेंगे, और आगे भी उसे लाइमलाइट से दूर रखना चाहेंगे। यामी गौतम और आदित्य धर के बेटे वेदाविद का जन्म 10 मई 2023 को हुआ था। बेटे के जन्म के बाद यामी ने कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक लिया था, ताकि वह अपने मदरहुड के इस नए सफर को पूरी तरह से जी सकें। हाल ही में एक इंटरव्यू में यामी ने बताया कि मां बनने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है। उन्होंने कहा,’मुझे लगता है, कि जब आप मां बनते हैं, तो यह पूरी तरह से एक नया अनुभव होता है। यह जिंदगी का सबसे खूबसूरत एहसास है, लेकिन इसके लिए आप कभी भी पूरी तरह तैयार नहीं होते। मां बनने की खुशी अनमोल है, यह आपको दुनिया के टॉप पर होने का अहसास कराती है। यामी ने आगे कहा ‘जब आपका बच्चा आपको अपनी बड़ी-बड़ी आंखों से देखता है, और आपसे सिर्फ प्यार चाहता है, तो वह पल सबसे खास होता है। उसके साथ बैठना, उसे देखना और कुछ भी ना करना, यह एहसास ही बहुत खूबसूरत होता है। आज के समय में सेलेब्रिटी बच्चे अकसर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन यामी और आदित्य ने अपने बेटे को मीडिया से दूर रखने का फैसला किया है। उन्होंने साफ कहा, ‘आप उसे नहीं देखोगे। यह मेरी और आदित्य की पर्सनल चॉइस है। हम चाहते हैं, कि वह एक सामान्य बचपन जिए, जैसे बाकी बच्चे जीते हैं।

Share Now...