Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeअपना जौनपुरयात्रियों के लिये फजीहत बनी खटारा बसों की सवारी

यात्रियों के लिये फजीहत बनी खटारा बसों की सवारी

संचालित हो रही जौनपुर डिपो की अधूरी निर्मित बस

जंग खा रहीं बसों का भी बनता है धूलाई का विवरण, 10 रूपये प्रति यात्रा किराया बढ़ने से यात्री-परिचालकों मे नोकझोक

जौनपुर धारा, जौनपुर। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में लगातार अधिकारीक निरीक्षणों के बाद भी खटारा बसों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रहीं है। रोड़वेज की हर दूसरी बसों में कुछ न कुछ कमियां तो है, लेकिन कुछ बसें तो ऐसी है कि जिसमें कमियों का अम्बार लगा हुआ है। फिर भी उसका संचालन सड़कों पर हो रहा है। परिवहन विभाग की अधिकांश बसों में खिड़कियों में लगा काँच किसी काम का नहीं रहा, जोकि न तो आसानी से खुलता और नाही बन्द होता है। ऐसे में बसों के बहुत से मामले ऐसे भी सामनें आये हैं जो रोड़वेज के वर्कशॉप में जंग खा रहीं है और उनकी धूलाई का पैसा विभागीय कर्मचारी द्वारा ढकार लिया जा रहा हैं।

जौनपुर डिपो के UP-65.AR-6897 बस की लटकी हुई सीट

बतातें चलें कि जौनपुर धारा ने जनसमस्या को ध्यान में रखते हुए हमेशा से जौनपुर डिपो की बसों के संचालन में आ रही असुविधाओं की खबर प्रमूखता से प्रकाशित किया है। जिसके उपरान्त उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लेकर बड़े पैमाने पर दुरूस्तीकरण तो कराया गया, लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि तमाम निरीक्षणों व दिशा निर्देशों के बाद भी समस्याएं जस की तस बनी हुई है। अगर गहनता से जाँच की जाये तो मालूम होगा कि प्रति माह जौनपुर डिपो में बसों की धूलाई के नाम पर पच्चीस से तीस हजार का घोटाला हो रहा है। जौनपुर डिपो से संचालित हो रही तमाम बसों में एक बस यू.पी.६५ ए.आर.६८९७ का संचालन हो रहा है जिसमें यात्री असुविधाओं के साथ ही चालक-परिचालक के उपयोग में आने वाला बक्सा तक नहीं लगा है, और परिचालक के ठीक बगल वाली सीट बिल्कुल लटक रही है ऐसा माना जा रहा है उक्त सीट कभी भी कोई यात्री घायल हो सकता है। परिचाल अजय ने बताया कि गाड़ी तीन महिने पहले ही डेंटिंग से आई है और अभी पूर्णरूप से बनी भी नही कि रोड़ पर संचालन के लिये निकाल दिया गया। हमारी भी मजबूरी है बसों को लेकर चलना क्योंकि किलोमीटर से हमारा पगार बनता है। वहीं उक्त बस में यह भी पाया कि खिड़की में लगे सभी काँचों को खोलने व बन्द करने का कोई संसाधन नहीं था साथ ही फर्स्ट एड, फायर नियंत्रण यंत्र सम्बन्धित सामग्री भी नहीं मौजूद थी। इसी बीच यात्रियों के लिये एक समस्या और खड़ी हो गई है। अचानक से परिवहन विभाग ने जौनपुर-वाराणसी मार्ग 10 रूपये प्रति सवारी किराया बढ़ा दिया है, जिससे पूरे दिन यात्री और परिचालाकों के बीच नोक-झोंक लगी रही। वाराणसी आर.एम गौरव वर्मा ने बताया कि नये टोल प्लाजा के चालू हाने के कारण ही जौनपुर-वाराणसी मार्ग पर १० रूपये प्रति यात्री किराया बढ़ाया गया है।

Share Now...