- मड़ियाहूं व बरसठी पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई


जौनपुर धारा, बरसठी। मड़ियाहूं व बरसठी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार की रात करीब 2 बजे बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। जाइलो सवार बदमाशों से हुई मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्म रक्षार्थ चलाई गई गोली से दो बदमाश घायल हो गए। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस दोनों बदमाशों के खिलाफ अग्रिम कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस की माना जाए तो शुक्रवार की रात पुलिस दियावा महादेव की तरफ गश्त कर रही थी तभी खबर लगी की 1:37 बजे जाइलों सवार दो बदमाश बड़ेरी चौकी अंतर्गत दशमी वारी रोड पर फायर करते हुए दहशत फैला रहे है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कंट्रोल रूम से पुलिस को सूचना देते हुए घटनास्थल की तरफ गए। उधर कंट्रोल रूम ने भी मड़ियाहूं पुलिस को मौके पर पहुंचने की सूचना दी। जिसके बाद बेलवा के पास गश्त कर रहे मड़ियाहूं कोतवाल ओम नारायण सिंह भी पुलिस फोर्स को लेकर घटनास्थल की तरफ चल दिए। सूचना पर पीछे से क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं अशोक कुमार सिंह अपने हमराह सिपाहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बदमाशों की घेराबंदी किया। भारी संख्या में पुलिस को देख कर बदमाश भागने लगे। कोहरा एवं अंधेरा होने के कारण बदमाशों की गाड़ी खंदक में जा गिरी। पुलिस ने बदमाशों की कांबिंग शुरू किया तो एक बदमाश की तरफ से पुलिस फोर्स के ऊपर फायर किया गया। जवाबी फायरिंग में उपरोक्त बदमाश को गोली लग गई। इसके बाद पुलिस जब बदमाश के पास पहुंचे तो उसके पैर में गोली लगी हुई थी और वह कराह रहा था जिसकी निशानदेही पर दूसरे बदमाश का पता चला। वह भी कोहरे एवं अंधेरे का फायदा उठाकर वहीं छुपा था। मड़ियाहूं कोतवाली प्रभारी ओम नारायण सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ दोबारा कांबिंग किया तो एक बार छुपे हुए बदमाश की तरफ से गोली चली और जबाबी फायरिंग में दूसरा बदमाश भी पुलिस की गोली से घायल हो गया। गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस पूछताछ में अपना नाम सूरज मौर्या एवं करिया उर्फ राम मूरत गौतम निवासी थाना मीरगंज बताया। दोनों घायल बदमाश को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस की दावा है कि दोनों गिरफ्तार शातिर किस्म के बदमाश हैं और बरसठी के गोपालपुर निवासी रविंद्रनाथ पाठक का अपहरण कर नृशंस हत्या की है। घटना में प्रयुक्त बदमाशों के पास से बरामद जायलो गाड़ी से उनका अपहरण कर मध्य प्रदेश में ले जाकर हत्या करने का कार्य किया गया है।