जौनपुर धारा, गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर प्रगतिशील किसान पंकज राय को संरक्षित कृषि पर मुख्यमंत्री के हाथों पुरस्कार प्राप्त करने पर भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर किसान सभा के क्षेत्रीय मंत्री कृष्णानंद राय ने कहा कि मुख़्यमंत्री के हाथों कृषि का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्त करना केवल पंकज ही नही पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। इस प्रकार के पुरस्कार पहले पश्चिम के लोगो को मिलते थे लेकिन पंकज राय ने इसे हासिल कर लोगो के लिए प्रेरणा बने है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगो ने पॉलीहाउस के बारे में सुनते थे लेकिन पंकज राय ने इसे कर के दिखा दिया लोगो के मन शंका थी कि यह प्रयोग सफल नही हो पायेगा लेकिन पंकज राय की सब्जियां विदेशों तक गया है। इतने पिछड़े इलाके में शिमला मिर्च स्ट्रॉबेरी और केशर पैदाकर साहसिक कार्य किया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव, संपूर्णानंद उपाध्याय, दिनेश पांडेय, अमित पांडेय, कलेक्टर यादव, नथुनी सिंह, रामचंद्र सिंह, आशुतोष राय, विकास राय, ओम प्रकाश पांडे और संवाददाता सुनील सिंह मौजूद रहे।
― Advertisement ―
Jaunpur News : कक्षा 8 पास वालों के लिये नौकरी का सुनहरा अवसर
जौनपुर धारा, जौनपुर। शासन की मंशा एवं निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उ.प्र.के निर्देश के क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय कैम्पस जौनपुर में 26 दिसम्बर...