- सफर के लिये यात्रियों को हो रही परेशानी
जौनपुर धारा, मुंगराबादशाहपुर। रोडवेज अफसरों के आपसी विवाद में जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली इकलौती बस भी बंद हो गई है। इसका खमियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।
लखनऊ के लिए बादशाहपुर डिपो से पहले यूपी 78एचटी 3890 बस चलती थी। बीते दिनों यह बस प्रतापगढ़ डिपो भेज दी गई। ऐसे में इस रूट पर बस चलाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद यूपी 70 ईटी 5639 बस बादशाहपुर रूट पर चलाई जा रही थी, लेकिन अब यह बस भी बंद हो गई है। इस मामले में बादशाहपुर डिपो के केंद्र प्रभारी की दलील है कि बस का समय तय करने के लिए पत्र लिखने पर प्रतापगढ़ के एआरएम ने इसके संचालन से ही मना कर दिया। केंद्र प्रभारी ने एआरएम पर कई आरोप लगाते हुए निगम के अधिकारियों को पत्र लिखा है। यह पत्र सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। केंद्र प्रभारी का दावा है कि सात मई से लखनऊ इंटरसिटी भी निरस्त कर दी गई है। ऐसे में यात्री अक्सर डिपो पर हंगामा करते हैं। वहीं, इस बारे में लखनऊ परिक्षेत्र के आरएम मनोज कुमार पुंडीर का कहना है कि संबंधित अफसरों से बात कर मामला सुलझाया जाएगा। यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा।