Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल

केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
Homeअंतर्राष्ट्रीयमारे गए सैनिक निजी सैन्य कंपनी वैगनर के तरफ से किए गये...

मारे गए सैनिक निजी सैन्य कंपनी वैगनर के तरफ से किए गये थे भर्ती

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 14महीनों से भीषण युद्ध चल रहा है. इस दौरान दोनों देश को बहुत ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ा है. इसी बीच अमेरिका के एक अधिकारी ने 1 मई को कहा कि पिछले 5 महीनों से पूर्वी यूक्रेन में चल रहे लड़ाई के दौरान 20 हजार से ज्यादा रूसी सैनिकों की जान जा चुकी है. इसके अलावा 80 हजार से ज्यादा लोग घायल हो चुके है. 

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने संवाददाताओं से कहा कि हमारा अनुमान है कि रूस और यूक्रेन की लड़ाई के दौरान रूस के करीब 20 हजार से ज्यादा सैनिकों की मौत हो गई है और 80 हजार से ज्यादा लोग घायल है. जॉन किर्बी ने कहा कि बड़े पैमाने पर बखमुत के केंद्र में स्थित डोनबास में रूस के तरफ से किया गया हमला सफल नहीं हो पाया है. असलियत में रूस रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण किसी भी यूक्रेनी क्षेत्र को कब्जा करने में असमर्थ रहा है. किर्बी ने हाल ही में क्लासिफाइड अमेरिकी खुफिया जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि मारे गए लोगों में आधे से ज्यादा सैनिक निजी सैन्य कंपनी वैगनर के तरफ से भर्ती किए गए थे, जो रूस में जेल में ज्यादा आबादी होने के बाद लोगों को ग्रुप में जोड़ने का काम करता है. अमेरिकी आंकड़ों के मुताबिक दोनों देशों को लड़ाई में सबसे ज्यादा नुकसान बखमुत में हुआ है, जहां रूस ने यूक्रेनी सैनिकों को शहर के एक छोटे से हिस्से को छोड़कर सभी एरिया से भगा दिया है. इस इलाके में दिसंबर की शुरुआत से लड़ाई शुरू हुई है. जॉन किर्बी ने कहा कि खासकर बखमुत में रूस ने कब्जा करने की सबसे ज्यादा कोशिश की है. रूस ने अपने कई सैनिकों को यहां खोया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सेना को सबसे ज्यादा और भयानक नुकसान बखमुत में ही हुआ है. हालांकि, अमेरिका ने यूक्रेनी सैनिकों के मौत की जानकारी साझा नहीं की.

Share Now...