Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeअंतर्राष्ट्रीयमारा गया ISIS का चीफ अब्बू हसन, आतंकी संगठन ने की पुष्टि

मारा गया ISIS का चीफ अब्बू हसन, आतंकी संगठन ने की पुष्टि

ISIS का चीफ अबू हसन अल हाशिमी मारा गया है. आतंकी संगठन ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी है. जारी बयान में कहा गया है कि दुश्मनों से लड़ने के दौरान अब्बू हसन मारा गया है. लेकिन किसने हमला किया, कब उसे मौत के घाट उतारा गया, इसे लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि संगठन ने अपने नए चीफ के नाम का ऐलान भी कर दिया है. एक ऑडियो मैसेज जारी कर ISIS के नए सरगना का नाम  Abu al-Hussein al-Husseini al-Qurashi बताया गया है. अब नए चीफ का ऐलान तो कर दिया गया है, लेकिन कब तक वो जिंदा रहेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं क्योंकि सुरक्षा एंजेसियां इस समय ISIS की गतिविधियों पर अपनी नजरें गड़ाए हुए हैं. इसी वजह से इस साल के शुरुआत में अमेरिका हमले में ISIS का पुराना सरगना Abu Ibrahim al-Qurashi भी मारा गया था. उसके बाद ही अबू हसन अल हाशिमी ने ये पद संभाला था, लेकिन अब रिपोर्ट है कि एक युद्ध में उसने भी अपनी जान गंवा दी है.

Share Now...