जौनपुर धारा, जौनपुर। शहर मुख्यालय के टीबी हास्पिटल मार्ग के किनारे रविवार को माघी पूर्णिमा के अवसर पर पूजा घर एण्ड स्टेशनरी हाउस नामक दुकान का उद्घाटन पूरे विधि विधान से हुआ। दुकान का उद्घाटन माऊण्ट लिटेरा जी स्कूल के डायरेक्टर डॉ.अरविन्द कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने प्रोपराईटर्स को शुभकामना देते हुए कहा कि प्रोपराईटर्स एक ही छत के नीचे पूजा सामाग्री और स्टेशनरी की दुकान खोलकर अपनी सूझबूझ का परिचय दिया। वहीं नगर के बी.आर.पी.इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य सुवाष सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी डा.आलोक सिंह पालीवाल व प्रो.मिथिलेश पाण्डेय द्वारा ग्राहँको से मधुर सम्बन्ध बनाने व उन्हें बेहतर सेवा देने का परामर्श दिया गया। फीता काटने से पूर्व प्रोपराइटर उमेश चन्द्र चतुर्वेदी, लोकनाथ यादव व कमलाकान्त शुक्ला द्वारा आगन्तुकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात पुरोहित द्वारा विधिवत् पूजन कराया गया। इस दौरान प्रभंजन तिवारी, राहुल राज मिश्रा, रामचन्द्र मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे। अन्त में प्रोपराइटर द्वारा बेहतर सेवा देने का आश्वासन देते हुए सभी आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया गया।
― Advertisement ―
माघी पूर्णिमा पर हुआ दुकान का उद्घाटन
